Monday, March 31, 2025

Health minister car accident : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई, दो विधायक और एक पूर्व MLA बाल-बाल बचे

Health minister car accident दुर्ग जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (CG health minister shyam bihari jaiswal) के काफिले की तीन गाडिय़ां मंगलवार को आपस में टकरा गई। इसमें दो विधायक (MLA) और एक पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए।

दुर्ग. Health minister car accident दुर्ग जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (CG health minister shyam bihari jaiswal) के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इसमें दो विधायक (MLA) और एक पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, अहिरवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा और पूर्व विधायक अहिरवारा सांवला राम डहरे की गाडिय़ां इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने दुर्ग जिला अस्पताल और सीएम मेडिकल कॉलेज (Chandulal Chandrakar Medical College durg) का दौरा किया। मंत्री के काफिले में जिले के विधायकों की गाडिय़ां भी चल रही थी।

Health minister car accident ऐसे हुआ हादसा

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मंगलवार को दुर्ग सर्किट हाउस से जिला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां निरीक्षण करने के बाद दोपहर में वे चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कचांदुर पहुंचे। Health minister car accident जैसे ही उनका काफिला दुर्ग से सूर्या मॉल चौक के पास पहुंचा, अहिरवारा के पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे की गाड़ी का ड्राइवर ओवरटेक करने लगा।

अचानक ब्रेक लगा दिया

आगे चल रही अहिरवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा की गाड़ी ने ब्रेक के ड्राइवर ने भी ब्रेक लगा दिया। इससे पूर्व विधायक की स्कॉर्पियों ने अहिरवारा विधायक की इनोवा को पीछे से टक्कर मार दी। Health minister car accident टक्कर लगते ही सभी गाडिय़ों ने ड्राइवर ने ब्रेक लगा लिया तो पीछे से आ रही दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की इनोवा ने पूर्व विधायक की स्कॉर्पियों को टक्कर मार दी।

Read More: बिलासपुर में धर्मांतरण पर बवाल… प्रार्थना सभा की आड़ में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, 7 लोग गिरफ्तार व TI सस्पेंड, पैसों का दिया लालच

रोकना पड़ा काफिला

टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों ही गाडिय़ों के आगे और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद कुछ मिनट तक स्वास्थ्य मंत्री का काफिला रुका और फिर सभी गाड़ी लेकर आगे चल गए। बताया जा रहा है कि गाडिय़ों की स्पीड थोड़ी और ज्यादा होती को बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

Related articles

Jeet