Wednesday, December 4, 2024

Head master harassed teacher video : सूरजपुर में शिक्षा का मंदिर फिर हुआ शर्मसार, रजिस्टर में अब्सेंट हाजरी से बौखलाया हेड मास्टर शिक्षिका को धमकाने स्कूल में पिस्टल ले आया, बंदूक टेबल पर रखकर बोला..

Head master harassed teacher मास्टर स्कूल की अपनी एक शिक्षिका को धमकाने के लिए रायफल लेकर आया था. हालांकि शिक्षिका ने बंदूक के साथ हेड मास्टर का वीडियो बनाकर संबंधित BEO कार्यालय में भेज दिया और शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

सूरजपुर। Head master harassed teacher शिक्षा के मंदिर यानि स्कूल में घूम रहे शराबी शिक्षकों की खबरें तो आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन इस बार एक शिक्षक ने सारी हदें पार कर दी। सूरजपुर के एक विद्यालय में उस समय हडकंप मच गया, जब हाई स्कूल का एक हेड मास्टर पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया। आरोप है कि हेड मास्टर स्कूल की अपनी एक शिक्षिका को धमकाने के लिए रायफल लेकर आया था. Head master harassed teacher हालांकि शिक्षिका ने बंदूक के साथ हेड मास्टर का वीडियो बनाकर संबंधित डीईओ कार्यालय में भेज दिया और शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

Head master harassed teacher डीईओ ने आरोपी शिक्षक को किया सस्पेंड

Head master harassed teacher वहीं शिक्षिका के शिकायत पर शिक्षा विभाग ने जांच कर आरोपी बंदूकबाज शिक्षक सुशील कुमार कौशिक को सस्पेंड कर दिया है। पूरा मामला प्रतापपुर के बरबसपुर के हाई स्कूल  का है। वहीं ये वीडियो 21 नवंबर का बताया जा रहा है। शिक्षिका ने अपनी शिकायत में कहा कि हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक शराब के नशे में पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचे। Head master harassed teacher अनुपस्थित क्यों किया गया कहते हुए गोली से उड़ाने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें : Jonty Rhodes in Bhilai : जोंटी रोड्स को भारत से इतना प्यार की बेटी का नाम ही रख दिया इंडिया, अब छत्तीसगढ़ के बच्चों को सिखाएंगे…

शिक्षिका ने BEO कार्यालय में की शिकायत

Head master harassed teacher स्कूल का हेड मास्टर शुशील कुमार कौशिक अपने कक्ष में टेबल पर रखकर पिस्टल शिक्षिका को धमकाने लगा। इसी बीच शिक्षिका ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और प्रतापपुर डीईओ कार्यालय में इसकी शिकायत कर दी। जिसके बाद प्रतापपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुन्नू लाल ने पूरे मामले की जानकारी DEO कार्यालय सूरजपुर को दी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets