Thursday, November 14, 2024

Head constable wife and daughter murder: गुस्साई भीड़ ने आरोपी का घर जलाने के बाद घेरा थाना, टीएस सिंहदेव ने भाजपा से मांगा जवाब

Head constable wife and daughter murder: सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या मामले में पूरे नगर में आक्रोश स्व स्फूर्त नगर बंद, तनाव की स्थिति, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

सूरजपुर। Head constable wife and daughter murder: कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या को लेकर नगर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। गुसाईं भीड़ ने पहले तो आरोपी के घर में जमकर तोड़फोड़ की, इसके बाद उसके कबाड़ गोदाम और घर में आग लगा दी। भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे एसडीएम के साथ भी मारपीट हुई, वह जान बचाकर भागे। आरोपी का घर फूंकने के बाद लोगों ने कोतवाली थाने के सामने मुख्य सड़क पर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया।

इधर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए प्रदेश में पढ़ते हुए अपराध को लेकर भाजपा से जवाब मांगा है। उनका कहना है कि पुलिस ही प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं।

सभी छत्तीसगढ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ” भयावह अपराध प्रदेश” में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं, जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या तो उसके समर्थन का पूरा भरोसा है।

सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या (Head constable wife and daughter murder) ने एक बार फिर सरकार और कानून व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है। जब एक पुलिसकर्मी का परिवार इस तरह से खतरे में है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा।

Also Read : Surajpur double murder case: पुलिसकर्मी की पत्नी व बेटी की हत्या मामला: गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग, एसडीएम को पीटा, जान बचाकर भागे

Head constable wife and daughter murder: वारदात में 4-5 लोगों के शामिल होने की आशंका

प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या (Head constable wife and daughter murder) मामले में कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू के अलावा उसके तीन से चार अन्य साथियों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने एक स्विफ्ट कार बरामद की है जो लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम करवा के पास मिली है।

Surajpur double murder case
Head constable wife and daughter

कार के बाहर और भीतर खून के छींटे मिले हैं। उसका टायर पंचर है। बताया जा रहा है कि भागने के दौरान पुलिस ने टायर पर फायरिंग की थी। वहीं आरोपियों ने भी पुलिस के ऊपर फायरिंग की थी। पुलिस ने एक अन्य वाहन भी जब्त किया है, जो मुख्य आरोपी के दोस्त की है। इस मामले में पुलिस ने 2 संदिग्धों को कभी हिरासत में लिया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets