GST raid कारोबारी द्वारा शिक्षा विभाग, आदिम जाति विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों को सामान की की जाती है सप्लाई, पूर्व में ईडी मार चुकी है छापा
अंबिकापुर। GST raid: शहर के एक बड़े सप्लायर कारोबारी के घर गुरुवार को जीएसटी की टीम (GST raid) ने छापामार कार्रवाई की है। जीएसटी की टीम ने एक साथ कई व्यवसायियों के घरों व संस्थानों पर दबिश दी है। इससे व्यवसायियों में हडक़ंप मचा हुआ है। टीम द्वारा सप्लायर के घर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। दस्तावेज में अब तक क्या मिला है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।
शहर के मनेंद्रगढ़ रोड से लगे रामनिवास कॉलोनी में बड़े कारोबारी (GST raid) व सरकारी सामानों के सप्लायर अशोक अग्रवाल का मकान स्थित है। गुरुवार को जीएसटी की 5 सदस्यीय टीम ने उनके घर पर अचानक दबिश दी।
टीम द्वारा उनके घर दस्तावेज खंगाले (GST raid) जा रहे हैं। इससे पूर्व भी अशोक अग्रवाल के संस्थान व घर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा छापामार कार्रवाई की जा चुकी है।
GST raid: सरकारी सामान का है सप्लायर
हम आपको बता दें कि कारोबारी अशोक अग्रवाल सरकारी सामानों की सप्लाई (GST raid) करता है। वह शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों को सामान की सप्लाई करता है। सूत्रों के अनुसार सामान की सप्लाई में गड़बड़ी व जीएसटी चोरी की आशंका पर छापामार कार्रवाई की जा रही है।
व्यवसायियों में हडक़ंप
बताया जा रहा है कि शहर के कई व्यवसायियों के संस्थानों व ठिकानों पर जीएसटी की टीम (GST raid) ने एक साथ दबिश दी है। इससे व्यवसायियों में हडक़ंप मचा हुआ है।