Tuesday, April 15, 2025

3 शासकीय कर्मचारियों को ऐसा काम करना पड़ा भारी, जिला शिक्षा अधिकारी ने कर दिया सस्पेंड, जानें मामला…

CG News: सरकारी स्कूल से 3 शासकीय कर्मचारियों को जिला अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। वजह जानकर आप भी कहेंगे चोरी ऊपर से सीना जोरी..

CG News: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में सरकारी स्कूल से लगातार कभी लापरवाही तो कभी टीचरों के असभ्य व्यवहार जैसे कई मामले देखने को मिलते हैं। ऐसे ही एक और मामला सामने आया है, जहां सरकारी स्कूल की महिला क्लर्क और दो चपरासी के खिलाफ सस्पेंड की कार्रवाई की गई है।

CG News: मनमर्जी का चल रहा था काम

जानकारी मुताबिक इन्हें समय पर ड्यूटी आना पसंद नहीं था और कोई रोक-टोक करें वो तो बिलकुल अस्वीकार था। चाहे स्कूल का प्राचार्य हो या स्टाफ बिना संस्था प्रमुख्य की अनुमति के वरिष्ठ कार्यालय में सबकी कम्प्लेन लेकर पहुंच जाते। अब यही तीनों शासकीय कर्मचारियों पर भारी पड़ा गया है। जारी किए गए नोटिस में जवाब असंतोष पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले पर एक्शन लिया है।

Read more: Naxalites Encounter: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 2 नक्सली, रुक-रुककर हो रही गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी

जानें पूरा मामला…

CG News: दरअसल, पूरा मामला शासकीय हाई स्कूल जरहाभाठा का है। जहां 2 साल से महिला क्लर्क सुषमा पाण्डेय और भृत्य रश्मि विश्वकर्मा और गीता राही समय पर स्कूल नहीं आ रहे थे। तीनों को समय पर ड्यूटी आने के लिए स्कूल प्रचार्य और स्टाफ ने बार-बार समझाइश दी गई थी, लेकिन उनका रवैया नहीं बदला और सुधार की बजाए तीनों ने संस्था प्रमुख की अनुमति के बिना वरिष्ठ कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंच जाते थे।

प्रचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की, (CG News) जिसके बाद तीनों कर्मचारियों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर डीईओ अनिल तिवारी ने कृत्य स्वेच्छाचारिता व सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण तीनों को निलंबित कर दिया।

CG News

Related articles