Government job alert: विभाग द्वारा भर्ती के लिए अधिसूचना कर दी गई है जारी, 30 अगस्त तक आवेदन करने की है अंतिम तिथि
रायपुर। Government job alert: कई सरकारी विभागों द्वारा विभागीय भर्ती परीक्षा आयोजत की जाती है। इसमें विभाग में कार्यरत लोग ही पात्र माने होते हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन (सीएसपीटीसीएल) एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (सीएसपीडीसीएल) में 41 असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (सहायक अभियंता प्रशिक्षु) के पदों पर भर्ती (Government job alert) होनी है। इसमें पावर कंपनी के नियमित पद पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर (कनिष्ठ अभियंता) ही पात्र होंगे। वे 30 अगस्त तक अपने नियंत्रणकर्ता कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) अशोक कुमार वर्मा ने भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पारेषण (ट्रांसमिशन) एवं वितरण कंपनी (डिस्ट्रीब्यूशन) के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता के नियमित पद पर कार्यरत कर्मचारियों की सहायक अभियंता प्रशिक्षु के पद पर भर्ती (Government job alert) होगी। इसके तहत पारेषण में 8 और वितरण में 33 समेत कुल 41 पदों पर सीमित विभागीय परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
आवेदन (Government job alert) का प्रारूप विभागीय वेबसाइट पर
भर्ती से संबंधित आवेदन का प्रारूप छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक विभागीय वेबसाइट ऊर्जानेट (Government job alert) पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए आवेदनकर्ता कनिष्ठ अभियंता (पारेषण एवं वितरण) को यूजीसी/एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से न्यूनतम इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल एंड इन्स्ट्रूमेंटेशन ब्रांच में 4 वर्षीय बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग का योग्यताधारी होना चाहिए।
Government job alert: 5 वर्षों की नियमित अर्हकारी सेवा जरूरी
शैक्षणिक योग्यता होने के साथ ही ये बातें भी अभ्यर्थियों को (Government job alert) पूर्ण करनी होगी। 30 अगस्त 2024 की स्थिति में प्रशिक्षण अवधि को छोडक़र नियमितीकरण के दिनांक से कनिष्ठ अभियंता (पारेषण-वितरण) के पद पर न्यूनतम 5 वर्षों की नियमित अर्हकारी सेवा पूर्ण होना अनिवार्य है।