Thursday, September 19, 2024

google को किसने अदालत में घसीटा, एक साल में 16,790 अरब कमाने पर हो गया बवाल

Google ने तर्क दिया है कि सरकार का मामला पुराने जमाने के इंटरनेट पर आधारित है, जब इंटरनेट यूजर URL में बड़ी सावधानी से शब्दों को टाइप करते थे।

Teck desk . टेक दिग्गज कंपनी Google को अमेरिका में जांच का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के खिलाफ एक बार फिर मुकदमा दायर किया गया है, जिसके तहत कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि वह विज्ञापन व्यवसाय पर एकाधिकार चलाती है।बता दें कि Google ने पिछले साल इंटरनेट यूजर्स द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों के माध्यम से 200 अरब डॉलर (लगभग 16,790 अरब रुपये) से अधिक की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें : Sandeep murder case updates: मुंबई में मोबाइल ऑन कर समुद्र में फेंका, ठेकेदार की ये वाली 1 गलती पड़ गई भारी

सरकार ने अदालत में क्या दिया तर्क?

अमेरिकी सरकार द्वारा दायर मुकदमे में तर्क दिया गया है कि लेनदेन के खरीद और बिक्री को लेकर सॉफ्टवेयर पर प्रभुत्त्व रखने से Google को विज्ञापनदाताओं और प्रकाशकों के बीच बिक्री के लिए दलाली करने पर 1 डॉलर पर 30 सेंट तक कमाई करने में मदद मिलती है। गूगल ने तर्क दिया है कि सरकार का मामला पुराने जमाने के इंटरनेट पर आधारित है, जब इंटरनेट यूजर URL में बड़ी सावधानी से शब्दों को टाइप करते थे।

यह भी पढ़ें : Alumina plant accident latest updates: जीजा-साले की मौत की खबर सुनकर माता-पिता बेहोश, शव लेने पहुंचे चाचा

मुकदमे से इन व्यवसायों पर पड़ेगा असर 

Google के खिलाफ इस मुकदमे से कंपनी के ऐडसेंस और गूगल ऐड मैनेजर जैसी सेवाओं पर असर पड़ेगा। विज्ञापन व्यवसाय पर Google के एक अधिकार को लेकर यह मुकदमा सोमवार को वर्जीनिया के एलेक्जेंड्रिया में शुरू हुआ है। Google ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए तर्क के लिए एक ब्लॉग पोस्ट में सबूत के तौर पर ऐपल, अमेजन और टिक-टॉक जैसी कंपनियों के लिए विज्ञापन वृद्धि और राजस्व में वृद्धि का हवाला दिया।

Related articles

spot_img