Wednesday, February 5, 2025

goat theft : छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिस को परेशान कर रही बकरियां, जानिए रोचक मामला…

goat theft भाटापारा थाना इलाके के सुरजपुरा गांव में कुछ ऐसा हुआ कि सब हैरान रह गए। दरअसल, यहां एक किसान के घर से चोरों ने कई बकरियां और बकरे चोरी कर लिए।

बलौदा बाजार। goat theft छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिले के भाटापारा थाना इलाके के सुरजपुरा गांव में कुछ ऐसा हुआ कि सब हैरान रह गए। दरअसल, यहां एक किसान के घर से चोरों ने कई बकरियां और बकरे चोरी कर लिए। इस वारदात को चोरों ने इतनी सफाई से अंजाम दिया कि पीड़ित को सुबह तक इस चोरी की भनक तक नहीं लगी। चोरी की घटना के बाद गांव में नाराज़गी का माहौल है। goat theft पीड़ित किसान ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है। इधर, पुलिस मुखबिर के साथ ही CCTV कैमरे के फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ अंधेरे में ही चल रहे हैं।

goat theft रातों रात घर से गायब हुई बकरियां

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरजपुरा गांव में मुन्ना वर्मा नाम का एक किसान रहता है। goat theft मुन्ना वर्मा खेती-किसानी के साथ-साथ बकरी पालन का कमा भी करता है। 28 जनवरी 2025 की शाम लगभग 5.30 बजे उसने रोज की तरह अपनी बकरियों और बकरों को घर के कोठे में बंद किया और सांकल लगाकर सुरक्षित कर दिया। रात 8 बजे भोजन करने के बाद वह खेतों की ओर घूमने चला गया। वहां से रात 10 बजे वापस लौटकर उसने अपनी सभी बकरियों को कोठे में सही-सलामत देखा goat theft और फिर अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह जब किसान सोकर उठा और कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो पाया कि दरवाजे पर बाहर से सांकल लगा हुआ था।

Also Read : Love Crime: प्यार, प्रेग्नेंट, शादी, शक और फिर मर्डर, पढ़ें युवक-युवती की लव स्टोरी का कैसे हुआ खौफनाक अंत

पुलिस में की गई शिकायत

चोरी की घटना से परेशान किसान ने भाटापारा थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। goat theft पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, चोरों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश कर रही है। साथ ही CCTV कैमरों से फुटेज की जांच कर रही है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets