Thursday, April 3, 2025

Breaking News: किडनैपरों से बचने छात्रा ने पिकअप से लगाई छलांग, बोली- लगाया था नशीला इंजेक्शन, मचा हडक़ंप

0 जिस समय छात्रा पिकअप से कूदी, मौके पर लोगों की लग गई भीड़, लोगों का कहना पिकअप में 2 और लड़कियां भी थीं, पुलिस छात्रा को बालिका गृह में रखकर कर रही काउंसिलिंग

अंबिकापुर। शहर से 8वीं कक्षा की एक छात्रा के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। दरअसल अपहरणकर्ता छात्रा को पिकअप में अपहरण कर सोमवार की रात ले जा रहे थे। इसी बीच छात्रा ने नमनाकला शनि मंदिर के पास पिकअप से छलांग लगा दी। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेसुध हालत में मिली छात्रा को बालिका गृह में रखवाया। होश आने पर छात्रा ने बताया कि उसे नशीला इंजेक्शन लगाकर ले जाया जा रहा था। लोगों का कहना है कि पिकअप में 2 अन्य नाबालिग लड़कियां भी थीं, जिन्हें अपहरणकर्ता लेकर चले गए।

बीच शहर हुई इस घटना से खलबली मच गई है। बालिका गृह में छात्रा की काउंसिलिंग कराई जा रही है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि छात्रा ने अभी इतना ही बताया है कि उसे नशीला इंजेक्शन लगाया गया था।

वह 8वीं कक्षा में पढ़ती है। उसकी उम्र 13-14 साल के करीब है। वह अपना नाम व पता नहीं बता पा रही है। इससे पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि वह बात छिपा रही है। इधर पुलिस पिकअप की खोजबीन के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Related articles

Jeet