Girl head cut body found: हसदेव नदी में मछली पकडऩे गए थे बच्चे, सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और शुरु की जांच
कोरबा। कोरबा जिले के सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत हसदेव नदी में कुछ बच्चे सोमवार को मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान एक थैला उनके हाथ लगा। यह देख बच्चे खुश हो गए। उन्होंने सोचा कि इसमें मछली या कुछ अच्छी चीज हो सकती है। जब उन्होंने थैला खोला तो उनके होश उड़ गए। थैले में युवती का कटा (Girl head cut body found) सिर, पंजा व कलाई मिला। थैले में युवती के कपड़े भी थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस कोरबा, कोरिया, एमसीबी समेत अन्य जिले में गुम इंसान की फाइल खंगाल रही है।
कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी अंतर्गत पंप हाउस क्षेत्र के झोपड़ीपारा श्मशान घाट के पास हसदेव नदी बहती है। नदी में सोमवार को कुछ बच्चे मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक थैला मिला। यह देख बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
जब उन्होंने थैला खोला तो उनकी खुशी गायब हो गई। थैले में कटा हुआ सिर, पंजा, कलाई व कपड़े (Girl head cut body found) थे। इसके बाद वे बदहवास वहां से भाग निकले और इसकी जानकारी गांव में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट व पुलिस के आला अधिकारी भी वहां पहुंचे और जांच शुरु की। युवती की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि थैला नदी में कहीं और से बहकर आया होगा।\
Girl head cut body found: थैले में थी ये चीजें
थैले में युवती का कटा सिर के अलावा एक कपड़े में कलाई का एक हिस्सा व पंजा भी था। इसके साथ एक समीज व मेहरून रंग का टॉप भी था। इसमें लवली अर्थ टोन्स और कपड़े के टैग में अथिया लिखा हुआ है। पुलिस इसके आधार पर छानबीन कर रही है
सिर का हिस्सा सड़ (Girl head cut body found) जाने की वजह से पहचान मुश्किल हो रही है। पुलिस ने कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर और कोरबा के लोगों से शिनाख्तगी में मदद करने की अपील की है। वहीं पुलिस कोरबा समेत आस-पास के जिले के थाने व चौकियों में दर्ज गुम इंसान की रिपोर्ट भी खंगाल रही है।