Crime News: युवती की शादी तय हो चुकी थी। शादी तय होने की जानकारी प्रेमी को हुई तो उसने मंगेतर को ऐसी फोटो भेजी कि रिश्ता टूट गया। इस बात से आहत होकर युवती ने खौफनाक कदम उठा लिया।
बलरामपुर। Crime News: कोई भी रिश्ता जब टूटता है तो इंसान खुद भी अंदर से पूरी तरह टूट जाता है। खासतौर से अगर बात सगाई या शादीशुदा जिंदगी की हो तो इसके दर्द से बाहर निकलने में काफी वक्त लग जाता है। जिंदगी के हमसफर का साथ जब छूटता है तो सब कुछ बिखरा हुआ सा लगता है। जिंदगी के इस पल को कई लोग संभाल नहीं पाते हैं और लोग आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो जाते है। एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सामने आया है। यहां शादी टूटने से एक युवती ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला चौकी वाड्रफनगर क्षेत्र का है। जहां पनसरा निवासी संगीता कनौजिया ने शादी टूटने पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस वारदात से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मृतिका के प्रेमी ने होने वाले पति को भेजी फोटो
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिवाकर ने चौकी वाड्रफनगर पहुंचकर मर्ग सूचना दर्ज कराई थी। उसने ने बताया कि उसकी भांजी संगीता कनौजिया ने सुबह 9:15 बजे पनसरा गांव के राजेश्वर पटेल के खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
मामले मे परिजनों ने बताया कि मृतिका संगीता का विवाह चलगली निवासी राजेश कुमार रजक से तय हुआ था। इसी बीच संगीता के प्रेमी, बसंतपुर निवासी आशीष कुशवाहा ने दोनों की फोटो मृतिका के होने वाले पति राजेश को भेज दी। इस वजह से संगीता का विवाह टूटने की कगार पर पहुंच गया। शादी टूटने की बात से मृतिका मानसिक तनाव और अपमान के कारण कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर अस्पताल भेजा। डॉक्टर ने पीएम रिपोर्ट में संगीता की मृत्यु पानी में डूबने से और प्रकृतिक आत्महत्या के कारण होना बताया। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष कुशवाहा के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य तथ्यों की जांच अभी जारी है।