Girl child beaten video viral: अंबिकापुर के मठपारा, दर्रीपारा के पास का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल, पिता भी बच्ची को छोड़ देने की लगाता रहा गुहार
अंबिकापुर। Girl child beaten video viral: शहर के बिलासपुर चौक से लगे मठपारा में एक महिला द्वारा 10-12 वर्ष की एक बालिका की बेदम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Girl child beaten video viral) हो रहा है। बालिका के बाल पकडक़र वह घसीटती हुई रबर के पाइप से मारपीट करती नजर आ रही है। इस दौरान बालिका रोती-बिलखती हुई उससे छोड़ देने की मिन्नतें कर रही है, लेकिन महिला का दिल नहीं पसीज रहा है। इस घटना का वीडियो आरोपी महिला की बेटी ने ही अपने मोबाइल पर बनाया है।
महिला का नाम प्रीति सिंह उर्फ जरही बताया जा रहा है। वह शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठपारा के निचली बस्ती में रहती है। बताया जा रहा है कि महिला गांव की छोटी बच्चियों को लाकर अपने घर पर रखती है और उनसे गांजे का व्यवसाय कराती है। इसी बीच महिला का 10-12 वर्ष की एक बच्ची की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिला उसके घर से बालिका के बाल पकडक़र घसीटती (Girl child beaten video viral) व पाइप से पीटते हुए ले जा रही है। करीब 200 मीटर वह उसे पीटती व घसीटती अपने घर ले गई। यहां पिटाई से बिलख रही बालिका को जमीन पर गिराकर भी मारा गया।
Girl child beaten video viral: पिता भी छोड़ देने की लगाता रहा गुहार
महिला जब बालिका पीटते (Girl child beaten video viral) हुए ले जा रही थी तो उसका पिता भी रोते हुए उससे छोड़ देने की गुहार लगा रहा था, लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी। मारपीट से त्रस्त हो चुकी बालिका अंत में यह कहती रही कि वह अब घर नहीं जाएगी।
इधर महिला भी बेहोश होने का नाटक करती दिखी। जबकि वीडियो बना रही उसकी बेटी यह कहती दिख रही है कि उसकी मां को कुछ हो गया या किसी ने टच किया तो वह उन्हें नहीं छोड़ेगी।
गांजा बिकवाने की बात आ रही सामने
महिला के संबंध में यह कहा जा रहा है कि वह गांव की छोटी बच्चियों (Girl child beaten video viral) को लाकर अपने घर पर रखती है। उनसे घर का काम करवाने के अलावा गांजा बिक्री कराने का काम भी करती है। वहीं कुछ युवक भी उसके लिए गांजा बेचते हैं।
वहीं महिला की बड़ी बहन ने भी उसके खिलाफ धमकी व गाली-गलौज करने तथा कई युवकों से अवैध संबंध रखने की शिकायत एसपी से कर जांच करने की मांग की है।