Gaurghat waterfall: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने 15 जनवरी को गौरघाट वाटरफॉल में पहुंचा था मृतक राहुल, सरगुजा, कोरिया व सूरजपुर के गोताखोरों की टीमों को करनी पड़ी मशक्कत
बैकुंठपुर। रील्स बनाने के चक्कर में आजकल युवा अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। खतरनाक जगहों पर वे रील्स बना रहे हैं। ऐसे ही एक मामला कोरिया जिले के गौरघाट जलप्रपात (Gaurghat waterfall) में पिकनिक मनाने पहुंचे युवक के साथ 15 जनवरी को घटित हुआ था। राहुल सिंह नाम के युवक ने रील्स बनाने 70 फीट की ऊंचाई से गौरघाट वाटरफॉल में छलांग लगा दी थी। गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई थी। रविवार को 5वें दिन उसका शव काफी मशक्कत के बाद 3 जिले की रेस्क्यूटी टीम ने बरामद किया।
एमसीबी जिले के खडग़वां ब्लॉक के ग्राम दूबछोला निवासी आधा दर्जन युवक (Gaurghat waterfall) पिकनिक मनाने 15 जनवरी की दोपहर गौरघाट जलप्रपात में पहुंचे थे। यहां रील्स बनाने के दौरान शाम करीब 5 बजे राहुल सिंह 25 वर्ष ने 70 फीट की ऊंचाई से वाटरफॉल में छलांग लगा दी थी।
ऊंचाई से कूदने के कारण चोट लगने की वजह से वह बेहोशी की हालत में तैरते हुए डूब गया था। दोस्तों द्वारा इसकी सूचना सोनहत पुलिस को दी गई थी। इसके बाद से उसकी खोजबीन जारी थी।
Gaurghat waterfall: शव बरामद करने लगी थी 3 जिले की रेस्क्यू टीमें
घटना दिवस शाम हो जाने की वजह से राहुल (Gaurghat waterfall) की तलाश नहीं हो पाई थी। वहीं दूसरे दिन कोरिया जिले की डीडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश की, लेकिन शव नहीं मिल पाया था।
तीसरे दिन एसडीआरएफ अंबिकापुर और कोरिया इमरजेंसी एवं फायर सर्विसेस की टीम ने सुबह से शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया। चौथे दिन भी उसका शव नहीं मिल सका था। 5वें दिन रविवार को उसका शव दोपहर करीब 12.30 बजे वाटरफॉल के पानी से बरामद हुआ।