Sunday, January 19, 2025

Gaurghat waterfall: रील्स बनाने 70 फीट की ऊंचाई से राहुल ने गौरघाट वाटरफॉल में लगाई थी छलांग, 5वें दिन मिली लाश

Gaurghat waterfall: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने 15 जनवरी को गौरघाट वाटरफॉल में पहुंचा था मृतक राहुल, सरगुजा, कोरिया व सूरजपुर के गोताखोरों की टीमों को करनी पड़ी मशक्कत

बैकुंठपुर। रील्स बनाने के चक्कर में आजकल युवा अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। खतरनाक जगहों पर वे रील्स बना रहे हैं। ऐसे ही एक मामला कोरिया जिले के गौरघाट जलप्रपात (Gaurghat waterfall) में पिकनिक मनाने पहुंचे युवक के साथ 15 जनवरी को घटित हुआ था। राहुल सिंह नाम के युवक ने रील्स बनाने 70 फीट की ऊंचाई से गौरघाट वाटरफॉल में छलांग लगा दी थी। गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई थी। रविवार को 5वें दिन उसका शव काफी मशक्कत के बाद 3 जिले की रेस्क्यूटी टीम ने बरामद किया।

Gaurghat waterfall
Dead body found

एमसीबी जिले के खडग़वां ब्लॉक के ग्राम दूबछोला निवासी आधा दर्जन युवक (Gaurghat waterfall) पिकनिक मनाने 15 जनवरी की दोपहर गौरघाट जलप्रपात में पहुंचे थे। यहां रील्स बनाने के दौरान शाम करीब 5 बजे राहुल सिंह 25 वर्ष ने 70 फीट की ऊंचाई से वाटरफॉल में छलांग लगा दी थी।

ऊंचाई से कूदने के कारण चोट लगने की वजह से वह बेहोशी की हालत में तैरते हुए डूब गया था। दोस्तों द्वारा इसकी सूचना सोनहत पुलिस को दी गई थी। इसके बाद से उसकी खोजबीन जारी थी।

Also Read: Saif Ali Khan : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला छत्तीसगढ़ से पकड़ाया, कुछ ही देर में मुंबई पुलिस आकर साथ ले जाएगी, जानिए कहां छिपा था आरोपी

Gaurghat waterfall: शव बरामद करने लगी थी 3 जिले की रेस्क्यू टीमें

घटना दिवस शाम हो जाने की वजह से राहुल (Gaurghat waterfall) की तलाश नहीं हो पाई थी। वहीं दूसरे दिन कोरिया जिले की डीडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश की, लेकिन शव नहीं मिल पाया था।

Gaurghat waterfall
Body

तीसरे दिन एसडीआरएफ अंबिकापुर और कोरिया इमरजेंसी एवं फायर सर्विसेस की टीम ने सुबह से शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया। चौथे दिन भी उसका शव नहीं मिल सका था। 5वें दिन रविवार को उसका शव दोपहर करीब 12.30 बजे वाटरफॉल के पानी से बरामद हुआ।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets