Ganja smuggling in Bhilai भिलाई में गांजा तस्कर की गाड़ी से एक बोरी गांजा छिपाकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे पुलिस एक कांस्टेबल और डायल 112 के चालक को भिलाई तीन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
भिलाई. Ganja smuggling in Bhilai भिलाई में गांजा तस्कर की गाड़ी से एक बोरी गांजा छिपाकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे पुलिस एक कांस्टेबल और डायल 112 के चालक को भिलाई तीन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता में एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कार्रवाई के नाम पर एक बोरी गांजा गायब करने और गांजा बेचने वाले डायल 112 के सिपाही विजय धुरंधर और चालक अनिल कुमार टंडन को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से जब्ती के दौरान गायब किया गया एक बोरी गांजा जब्त किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
झाडिय़ों में छिपा दिया था गांजा
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि 30 मार्च की रात को एनएसपीसीएल फ्लाई ऐस रोड पुरैना में पुरानी भिलाई पुलिस के डायल 112 ने एक एक्सयूवी 500 सीजी 22 एसी 5656 गाड़ी से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया था। Ganja smuggling in Bhilai उन्होंने गाड़ी के अंदर तीन बोरी में 1 लाख 11 हजार 500 रुपए कीमत का 18.792 किलोग्राम गांजा जब्त किया था। इसके बाद एक बोरी गांजा को वहीं झाडिय़ों में छिपा कर दो बोरी गांजा जब्ती ही दिखाया था।
Ganja smuggling in Bhilai आरोपियों ने खोली पोल
एसपी ने बताया कि जब आरोपियों का मेमोरंडम कथन लिया गया तो उन्होंने बताया कि गाड़ी में तीन बोरी गांजा रखा हुआ था। आरोपियों ने बताया कि डायल 112 में तैनात पुलिस आरक्षक विजय धुरंधर और डायल 112 चालक अनिल कुमार टंडन ने गांजा की बोरी को निकालकर अपनी गाड़ी में डाल लिया था।
इसके बाद पुरानी भिलाई थाना में पदस्थ आरक्षक विजय कुमार धुरंधर और डायल 112 चालक अनिल कुमार टंडन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। इसमें उन्होंने बताया कि एसयूवी सीजी 22 एसी 5656 में कुछ अवैध सामग्री इधर उधर करने का इवेंट मिला था। उन्होंने मौके पर जाकर वाहन को चेक किया तो उसके अंदर तीन बोरियों में गांजा मिला था।
मकान से जब्त किया एक बोरी गांजा
उसमें से एक बोरी गांजा को चालक अनिल कुमार टंडन ने वहीं पास में झाडिय़ों में छिपा कर रख दिया था। इसके बाद उसे वहां से लेकर अनिल कुमार टंडन ने अपने गांव ग्राम औंरी स्थित मकान में छिपाकर रखा है। Ganja smuggling in Bhilai उसकी निशानदेही पर मकान से एक बोरी गांजा जब्त किया गया। आरक्षक विजय धुरंधर से एक एप्पल और चालक अनिल कुमार टंडन के कब्जे से एक रेडमी कंपनी का मोबाईल फोन भी जब्त किया गया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गांजा तस्करों ने क्या कहा
डायल 112 में तैनात कांस्टेबल जब दोनों गांजा तस्कर को थाने लेकर आया तो वहां भिलाई तीन पुलिस ने उनसे पूछताछ की। इस दौरान गांजा तस्कर धीरेंद्र शर्मा निवासी जोन 1 खुर्सीपार और युवराज मेहता निवासी गायत्री नगर भिलाई 3 ने पुलिस के दोनों कर्मियों की पोल खोल दी। दोनों बताया कि एक बोरी गांजा पुलिस वालों ने झाडिय़ों में छिपा दिया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों गंाजा तस्कर को गिरफ्तार किया और गांजा व गाड़ी को जब्त कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।