Gambling: बलरामपुर थाना प्रभारी को मुखबिर से मिली थी सूचना, जुआरियों से 88 हजार 200 रुपए जब्त
बलरामपुर। Gambling: दिवाली के दूसरे दिन मुखबिर की सूचना पर बलरामपुर पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मारा। पुलिस को देखकर जुआरी सकपका गए। इस दौरान पुलिस ने 11 जुआरियों (Gambling) को धर दबोचा। इनके पास से 88 हजार 200 रुपए जब्त किए गए। पकड़े गए जुआरियों में आरक्षक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, नपा कर्मचारी व आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ छग जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
दिवाली त्योहार को देखते हुए जिले में कई स्थानों पर जुए की फड़ सजी। इसी बीच बलरामपुर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भनौरा के सती सेमरपारा में जुए का फड़ चल रहा है।
इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फड़ में दबिश दी। इस दौरान जुआ खेलते 11 लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने जुआरियों के पास से 88 हजार 200 रुपए जब्त किए हैं।
पुलिस ने इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कार्रवाई की। पकड़े गए जुआरियों (Gambling) में आरक्षक प्रमोद टोप्पो, सहायक सांख्यिकी अधिकारी महिपाल कुजूर, नपा कर्मचारी खलील अंसारी व आम आदमी पार्टी का नेता सुग्रीव शामिल हैं।
Gambling: ये हैं गिरफ्तार जुआरी
गिरफ्तार जुआरियों (Gambling) में रामदास गुप्ता पिता शिवशंकर गुप्ता 42 वर्ष निवासी वार्ड वार्ड 7 बलरामपुर, सुग्रीव पिता रामदास 35 वर्ष निवासी वार्ड 9 बलरामपुर, खलील अंसारी पिता अहमद अली अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 दहेजवार बलरामपुर, मनव्वर अंसारी पिता शकील अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड 14 बलरामपुर,
विकास कुमार गुप्ता पिता शंकर साव उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड 2 बलरामपुर, पांडु राम पिता रामलोचन 40 वर्ष निवासी तुरीडीह बलरामपुर, श्याम गुप्ता पिता रामरतन गुप्ता 45 वर्ष निवासी दहेजवार बलरामपुर, रामेश्वर सिंह पिता रामनाथ 25 वर्ष निवासी आवरी बलरामपुर,
प्रमोद टोप्पो पिता पीएस टोप्पो 37 वर्ष रक्षित केंद्र बलरामपुर, महिपाल कुजूर पिता ईमिल कुजूर 55 वर्ष निवासी वार्ड 13 बलरामपुर व संजय प्रसाद गुप्ता पिता लखन साव 40 वर्ष वार्ड 10 दहेजवार बलरामपुर शामिल हैं।