जुआ खेलने का शौक तो था, पर अब जेल की हवा खानी पड़ेगी!” पढ़िए खबर
कोरिया जिले के चरचा क्षेत्र में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को दबोच लिया। जुआरी समझते थे कि “बिना खेलें कैसे जीत सकते हैं?” लेकिन अब उन्हें यह समझ में आया कि “जुआ खेलकर जीत तो सकते हो, लेकिन पकड़े जाने पर हार जाओगे!”
कोरिया पुलिस की दबिश के दौरान, दो अलग-अलग स्थानों से कुल 22,800 रुपये की नकदी, ताश की 52 पत्तियां और मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों के तहत जुआ-सट्टा पर लगातार कार्रवाई जारी है, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। अब इन जुआरियों को यह सीख मिल गई होगी कि “जुआ खेलने में मजा तो है, लेकिन पुलिस के साथ खेलने में कोई मजा नहीं!”
महादेव राजवाड़े (45)
बिजेंद्र सिंह (22)
प्रीतपाल सिंह (28)
अंगत राजवाड़े (25)
निसार हुसैन (48)
सोनू कुमार (30)
विनोद कुमार (42)