Gamblers arrested: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर जुआरियों को दबोचा, फड़ स्थल से जुआरियों की कार, बाइक व मोबाइल भी जब्त
सूरजपुर। सूरजपुर जिले की रमकोला पुलिस ने शनिवार की रात जंगल में जुए के फड़ (Gamblers arrested) पर छापा मारकर अंतरराज्यीय गिरोह के 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फड़ से 6 लाख 32 हजार 500 रुपए के अलावा कार, बाइक व मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने पूरी कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की। पुलिस को लंबे समय से क्षेत्र में जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी। जुआरियों में बलरामपुर व कोरिया जिले के अलावा मध्यप्रदेश के सीधी, सिंगरौली व बैढऩ के जुआरी भी शामिल हैं।
सूरजपुर जिले के रमकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़ के जंगल में जुए का बड़ा फड़ चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसी बीच एसएसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रमकोला पुलिस ने शनिवार की रात जुए के अंतरराज्यीय गिरोह (Gamblers arrested) को पकड़ा है। एसएसपी ने पुलिस की एक टीम का गठन किया और जंगल की घेराबंदी कराई।
पुलिस की टीम ने वेश बदलकर पैदल मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर से लगे खोड़ जंगल में रात में छापा मारा। अचानक पुलिस को अपने बीच पाकर जुआरियों (Gamblers arrested) के होश उड़ गए। उन्हें भागने का मौका भी नहीं मिला और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
Gamblers arrested: 9 जुआरियों से 6.32 लाख बरामद
पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों (Gamblers arrested) को धरदबोचा। पूछताछ में उन्होंने रघुनाथनगर, कोरिया जिला व मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले का होना बताया।
पुलिस ने जुआरियों से 6 लाख 32 हजार 500 रुपए नकद, 1 कार, 6 बाइक व 9 मोबाइल जब्त की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की।
Also Read: Christmas 2024: कभी सोचा है क्यों 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है क्रिसमस? जानिए परंपरा और मान्यताएं…
ये हैं गिरफ्तार किए गए 9 जुआरी
गिरफ्तार जुआरियों (Gamblers arrested) में मध्यप्रदेश के सिंगरौली विंध्यनगर निवासी आजेश कुमार साहू पिता रामलगन साहू 34 वर्ष, शंकर दुसाद पिता अयोध्या दुसाद 52 वर्ष, बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर निवासी अनिल कुमार पिता रामबिलास कलार 50 वर्ष, प्रदीप कुमार जायसवाल पिता रामबिलास 53 वर्ष, कोरिया जिले के बैकुंठपुर निवासी मोहम्मद जमीर पिता स्व. सलीमद्दीन 50 वर्ष,
रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रमेशपुर निवासी गुलाब चंद जायसवाल पिता स्व. मकरध्वज 45 वर्ष, मध्यप्रदेश के बैढऩ निवासी अंबाली केश्वर पिता स्व. बाबुलाल जायसवाल 51 वर्ष, मध्यप्रदेश के सीधी जिले के ग्राम मलिया निवासी उमेश कुमार साहू पिता जल्लू साहू 34 वर्ष व ग्राम आसनडीह, रघुनाथनगर निवासी अवध कुमार गुर्जर पिता स्व. जगदीश प्रसाद 52 वर्ष निवासी शामिल हैं।