मोहन बंजारे को पुराना धमतरी रोड रायपुर से और 3 और आरोपियों को रायपुर, मोवा और भिलाई से पकड़ा गया है
रायपुर। प्रदेश में पिछले महीने हुई हिंसा का साजिशकर्ता आखिर पकड़ा गया। बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में हुई हिंसक घटना में शासन को बड़ा नुकसान हुआ था। उसके बाद से पुलिस लगातार संबंधितों की धड़पकड़ कर रही है। इसी मामले में चार मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता मोहन बंजारे को गिरफ्तार किया गया है। मोहन ने ही आंदोलन के दिन मंच संचालन किया था। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया था। बंजारे को पुराना धमतरी रोड रायपुर से और 3 और आरोपियों को रायपुर, मोवा और भिलाई से पकड़ा गया है।
पुलिस जांच में 10 जून को हुई हिंसा के बाद से अब तक कुल 163 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा भी शामिल हैं। वहीं भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव को भी पुलिस ने हिंसा मामले में पकड़ा है।
बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले पर पुलिस मोहन बंजारे की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। आरोपी की मोबाइल ट्रेसिंग से पता चला कि वह पुराना धमतरी रोड रायपुर के आसपास दिनेश बंजारे के साथ छिपा हुआ है। पुलिस ने दोनों को रविवार को गिरफ्तार की है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
कोमल संभाकर, जिला धमतरी, दिनेश कुमार बंजारे (48), जिला महासमुंद, विजय कुमार बंजारे (44), जिला महासमुंद, मोहन लाल बंजारे (50), जिला बलौदाबाजार