Thursday, November 21, 2024

शहर में जुआ खेलते पूर्व कांग्रेसी पार्षद समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने मारा छापा

0 ऑपरेशन विश्वास के तहत रात्रि गश्त पर निकली पुलिस पेट्रोलिंग की टीम की कार्रवाई, 50 हजार रुपए नकद व 8 मोबाइल जब्त

अंबिकापुर। शहर के सतीपारा में शुक्रवार की रात जुए के फड़ पर दबिश देकर कोतवाली पुलिस ने पूर्व कांग्रेसी पार्षद समेत शहर के ही 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुए के फड़ से 50 हजार रुपए नकद व 8 मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुए एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सरगुजा पुलिस द्वारा इन दिनों ऑपरेशन विश्वास के तहत 5 अप्रैल को जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शहर के सतीपारा स्थित बेचन कॉलोनी के पास जुए की महफिल सजी है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो 8 जुआरी हार-जीत का दाव लगाते मिले। इसके बाद पुलिस ने सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए जुआरियों में पूर्व कांगे्रसी पार्षद दीपक सोनी उर्फ बबन भी शामिल है।

सभी जुआरियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत् कार्रवाई की है। कार्रवाई में कोतवाली एसआई सुनीता भारद्वाज, प्रधान आरक्षक विजय रवि, अमित प्रताप सिंह, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, रमन मंडल व उपेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में अंबिकापुर निवासी संतोष अग्रवाल 47 वर्ष, गगन अग्रवाल 36 वर्ष, अशोक अग्रवाल 48 वर्ष, अब्दुल रहमान 52 वर्ष, मनोज अग्रवाल 43 वर्ष, विजय अग्रवाल 41 वर्ष, जितेन्द्र सोनकर 38 वर्ष एवं दीपक सोनी 42 वर्ष शामिल हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

सरगुजा में दिखे बाघ के Pugmark, 2 जानवरों को भी उतारा मौत के घाट, जांच में जुटा वन अमला

देवगढ़ वन परिक्षेत्र में दिखे Pugmark, मार्क्स गुरुवार के...
Shubham
Mishra Sweets