Thursday, December 5, 2024

वनरक्षक भर्ती 2024: क्या आपका परीक्षण स्थल बदल गया है? जानें नई जगह और सभी जरूरी जानकारी

वनरक्षक भर्ती 2024: क्या आपका परीक्षण स्थल बदल गया है? जानें नई जगह और सभी जरूरी जानकारी

अंबिकापुर: सरगुजा वृत्त के अंतर्गत वनरक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण के स्थान में बदलाव किया गया है। पहले यह प्रक्रिया पी.जी. कॉलेज, अंबिकापुर में आयोजित की जा रही थी। अब अपरिहार्य कारणों से इसे 6 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक गांधी स्टेडियम, अंबिकापुर में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़े:- New rules for school education: स्कूली बच्चों को 8वीं तक फेल नहीं करने का नियम खत्म, पहले तक फेल छात्रों को भी मिलती थी कक्षोन्नती, अब फेल हुए तो उसी कक्षा में दोबारा पढ़ना होगा, पूरक परीक्षा भी होगी, इस खबर से समझिए सबकुछ…

परीक्षा की समय-सारणी और तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। गांधी स्टेडियम, पी.जी. कॉलेज से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर सही स्थान पर उपस्थित हों और भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets