Friday, April 4, 2025

CG Thug News: फुटबॉल ट्रेनर ने की 50 लाख ठगी, मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ऐसे लगाया चूना

CG Thug News: न्यायधानी में मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मंत्रालय में पहुंच का दावा करते हुए 10 से ज्यादा युवाओं से करीब 50 लाख रुपए ठगे।

CG Thug News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार ठग के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में बेरोजगार युवाओं को फिर एक बार ठगी का शिकार होना पड़ा। बता दें मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 से ज्यादा युवाओं से करीब 50 लाख रुपए ठगे।

ठगी का शिकार हुए लोगों ने जब कई साल इंतजार के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर पैसे वापस मांगे, तो आरोपी टालमटोल करने लगा। (CG Thug News) पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फुटबॉल ट्रेनर जावेद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

CG Thug News: सरकारी नौकरी का दिया झांसा

पुलिस के मुताबिक, तखतपुर क्षेत्र के निगारबंद निवासी दीपक राजपूत, जो नेहरू नगर में रहकर एमए की पढ़ाई कर रहा था, वह 2021-22 से जिला पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। (CG Fraud News) फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान उसकी मुलाकात जावेद खान से हुई, जिसने खुद को फुटबॉल खिलाड़ी और खेल विभाग, मंत्रालय रायपुर का कर्मचारी बताया।

Read more: Ganja Smuggling: अंबिकापुर में 35 किलो का गांजा पकड़ाया, सौदा कर रहे 2 युवक को पुलिस ने दबोचा

ऐसे दिया नौकरी का लालच

जावेद खान ने अक्टूबर 2021 में दीपक समेत अनिश राजपूत, सूरज राजपूत, प्रताप राजपूत, जगमीत सिंह खालसा, हर्षवर्धन ठाकुर, शिल्पा ठाकुर, अविनाश साहू, श्यामू कश्यप जैसे 10 से ज्यादा युवाओं को भरोसा दिलाया कि वह मंत्रालय रायपुर में सरकारी नौकरी लगवा सकता है। (CG Thug News) उसने यह भी दावा किया कि वह अब तक 15-20 लोगों को नौकरी दिला चुका है।

तीन साल बाद भी नहीं लगी नौकरी, तब हुआ अहसास

CG Thug News: युवाओं ने सालों तक नौकरी लगने का इंतजार किया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने रुपये वापस मांगे। आरोपी जावेद खान बहाने बनाने लगा और रकम लौटाने से इनकार कर दिया। जब पीड़ितों को एहसास हुआ कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं, तो उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Related articles

Jeet