Thursday, December 12, 2024

Girls hostel cg : बर्तन में छिपकली गिरी है, ये बात जानकर भी बच्चों को वही खाना खिलाया, 27 की तबियत बिगड़ी, आईसीयू में किया गया भर्ती…

Girls hostel cg खाने से आश्रम के 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। वहीं आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ बच्चों का ICU में इलाज जारी है।

बीजापुर। Girls hostel cg जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में छिपकली वाला खाना खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। रात में खाने के दौरान बच्चों को छिपकली वाला भोजन परोसा गया था। जिसको खाने से आश्रम के 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। Girls hostel cg वहीं आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ बच्चों का ICU में इलाज जारी है।

Girls hostel cg बच्चों को अस्पताल लाया गया

Girls hostel cg मिली जानकारी के मुताबिक, रात में बच्चों को जो खाना परोसा गया था उसमें छिपकली गिरी हुई थी। इसके बाद भी स्टाफ ने उसी भोजन को बच्चों को परोस दिया था। जिसे खाने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत ख़राब होने लगी। वहीं इस पूरे मामले पर बीजापुर CMHO डॉ. बी.आर.पुजारी ने कहा कि, सूचना मिली की भोजन करने के बाद उल्टी-दस्त, बुखार आने लगा। Girls hostel cg जिसके बाद हमारी टीम आश्रम पहुंची और 27 बच्चों को अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़े :- Teacher beaten students: टीचर ने मासूम छात्रों को डंडे से बेदम पीटा, शरीर पर निशान देख पिता बोला- ऐसे भी कोई मारता है क्या?

लापरवाही साफ नजर आ रही

बीमार बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। मामले को लेकर मंडल संयोजक भूपति नक्का ने बताया कि,मेनू के अनुसार अण्डा, चिकन देने का था। Girls hostel cg लेकिन खाने में खीर और पनीर परोसा दिया गया। मुझे एक महीना हुआ है पद ज्वाइन किए हुए मैं आश्रमों में विजिट कर रहा हूं। फूड पॉइजनिंग बीमारी की बात सामने आ रही है। इस मामले में आश्रम प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आ रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets