Thursday, December 12, 2024

Flower farming : ढाई एकड़ में कीजिए फूलों की खेती, खर्च होंगे 50 हजार, इससे हर महीने होगी तीन लाख की कमाई, जानिए क्या है छत्तीसगढ़ सरकार की योजना

Flower farming प्रति हेक्टेयर करीब 5,330 पौधे लगाए गए हैं, जो 65-70 दिनों में तैयार हो जाएंगे। अगर सबकुछ प्लानिंग के मुताबिक़ रहा तो जिले के किसान लाखों रुपये कमाएंगे।

कोरिया। जिले में गेंदा के फूलों की खेती करने का प्रयोग किया जा रहा है। पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना के तहत 17 किसानों ने इस नई पहल को अपनाया और 10 हेक्टेयर भूमि पर गेंदा फूल की खेती की शुरुआत की है। प्रति हेक्टेयर करीब 5,330 पौधे लगाए गए हैं, जो 65-70 दिनों में तैयार हो जाएंगे। अगर सबकुछ प्लानिंग के मुताबिक़ रहा तो जिले के किसान लाखों रुपये कमाएंगे।

सफल हो रहा नया प्रयोग

कोरिया जिले में पहली बार गेंदा फूल की खेती का प्रयोग किया गया है। जो किसानों के लिए एक नई उम्मीद बनकर सामने आ रही है। गेंदा फूल की खेती में प्रति हेक्टेयर करीब 50,000 रुपए की लागत आई है। विशेषज्ञों के अनुसार अच्छी पैदावार के बाद प्रति हेक्टेयर 2 से 2.5 लाख रुपए तक का मुनाफा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : VIRAL VIDEO जान हथेली पर लेके स्कूल जाने को मजबूर बच्चे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ग्राम बुड़ार के किसान उदराज ने बताया कि पहले धान की खेती से मात्र 10-20 हजार रुपए तक का मुनाफा होता था। लेकिन अब ड्रिप एरिगेशन तकनीक के इस्तेमाल से वह 100-120 क्विंंटल फूल उत्पादन कर 50 हजार से 1.5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

ड्रिप एरिगेशन से बेहतर उत्पादन

ड्रिप एरिगेशन तकनीक के इस्तेमाल ने न केवल पानी की खपत को नियंत्रित किया है, बल्कि उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि की है। यह तकनीक पानी की बचत के साथ-साथ मेहनत को भी सार्थक बना रही है। उद्यानिकी विशेषज्ञों का कहना है कि गेंदे की खेती का यह प्रयोग अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बनेगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets