Friday, September 20, 2024

कुरकुरे के लिए पहले छोटे भाई को पीटा, फिर इस डर की वजह से लगा ली फांसी, 10 वर्षीय मासूम के घातक कदम से माता-पिता सदमे में

0 छोटी उम्र के बच्चों के बीच मामूली बातों पर भी हो जाती है मारपीट, लखनपुर के कुन्नी क्षेत्र में कुरकुरे खाने को लेकर दो मासूम भाई आपस में झगड़ गए और एक की चली गई जान

अंबिकापुर। छोटी-छोटी बातों के लिए बच्चों के बीच झगड़ा विवाद हो जाता है।खासकर हमउम्र भाई बहनों के बीच भी लगभग हर दिन ऐसी स्थिति बन जाती है। ऐसे में वह एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने से भी नहीं चूकते हैं। ऐसा ही एक मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी से आया है। यहां 10 वर्षीय एक मासूम लड़के ने कुरकुरे के लिए अपने छोटे भाई की पिटाई कर दी। फिर माता-पिता की डांटेंगे, इस डर की वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मासूम बेटे के इस घातक कदम से माता-पिता सदमे में हैं।

सरगुजा जिले के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम कुंडली के धवरापारा निवासी 10 वर्षीय रोहित सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह अपने छोटे भाई के साथ शनिवार को खेल रहा था। इस दौरान उन्होंने कुरकुरे भी खाने के लिए रखा हुआ था।

कुरकुरे खाने की बात को लेकर दोनों के बीच अचानक झगड़ा हो गया और रोहित ने अपने छोटे भाई की पिटाई कर दी। फिर उसे लगा की छोटा भाई मां या पापा से यह बात बता देगा और उसे डांट पड़ेगी, यह सोचकर डर से उसने रस्सी के सहारे फांसी लगा ली।

यह खबर जब मां-बाप को मिली तो उनका रोने का ठिकाना नहीं रहा। घटना की सूचना मिलते ही कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना से मासूम के माता-पिता सदमे में हैं।

बच्चों से ना करें ज्यादा डांट डपट व मारपीट

माता-पिता वह अभिभावकों को यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि वे छोटी-छोटी बातों के लिए अपने बच्चों से ज्यादा डांट डपट या मारपीट ना करें। खासकर ऐसे मामलों में जब छोटे बेटे बेटियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ हो और एक की शिकायत पर आपने दूसरे को डांट लगा दी हो या पिटाई कर दी हो।

यह बात बच्चों के मन में घर कर जाती है। यदि अगली बार उससे ऐसी ही कोई गलती होती है तो डांट या पिटाई के डर से वह कोई घातक कदम उठा सकता है।

Related articles

spot_img