Monday, March 17, 2025

Firing In Raipur ITBP Camp: ITBP की 38वीं बटालियन में सिपाही ने ASI को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, फैली सनसनी

ITBP Constable Shot ASI: छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक सिपाही ने ASI को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है। इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है।

Firing In Raipur ITBP Camp: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी से दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आई है। मुड़ीपारा स्थित ITBP की 38वीं बटालियन के कैंप में एक सिपाही ने एएसआई (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) को गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, बिहार के रहने वाले कॉन्‍स्‍टेबल सरोज कुमार उम्र 32 साल ने हरियाणा के रहने वाले एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया उम्र 56 साल की हत्‍या गोली मारकर की है। घटना देर रात की बताई जा रही है। उस समय सिपाही और एएसआई दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि सिपाही ने अपनी सर्विस रिवॉल्‍वर से एएसआई (Firing In Raipur ITBP Camp) पर गोली की बौछार कर दी। तभी कैंप में तैनात अन्‍य पुलिस जवानों ने उसे अरेस्‍ट कर लिया।

Read More: Raipur Viral Video: किन्नरों ने सरेआम युवक को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे तोते

गोलीकांड से फैली सनसनी

इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या के कारणों और घटनास्थल की स्थिति को लेकर पुलिस जांच कर रही है। ITBP कैंप में हुई यह घटना सुरक्षा बलों के भीतर होने वाली घटनाओं को लेकर (Firing In Raipur ITBP Camp) सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और संबंधित सिपाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related articles