Firing for girlfriend तेलीबांधा इलाके में बुधवार को “गर्लफ्रेंड” (Girl friends) को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो गुटों के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई।
रायपुर। Firing for girlfriend तेलीबांधा इलाके में बुधवार को “गर्लफ्रेंड” (Girl friends) को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो गुटों के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। जसपाल सिंह और प्रभजोत सिंह के बीच चली बहस के बाद गुरुवार को व्ही-केयर हॉस्पिटल के पास बातचीत के लिए बुलाया गया था, लेकिन यह बैठक गोलियों की गूंज में बदल गई। जसपाल सिंह और उसके पिता जरनैल सिंह ने 12 बोर की बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट सक्रिय हो गई। Firing for girlfriend पूरे शहर में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने हाईवे और प्रमुख रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी और चार संदिग्धों की तलाश तेज कर दी।
फरार होते वक्त पकड़े गए आरोपी
तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वीआईपी टर्निंग के पास एक सफारी और थार गाड़ी में भाग रहे चार संदिग्धों को घेर लिया। पीछा करने के बाद आरोपी जसपाल सिंह और अभिजोत सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं, दूसरी टीम ने मोवा-पंडरी के पास घेराबंदी कर आरोपी जरनैल सिंह और हरप्रीत सिंह को भी धर दबोचा। Firing for girlfriend पूछताछ में आरोपियों ने हमले की बात कबूल कर ली।
आरोपियों से मिले घातक हथियार
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए…
- 1 पिस्टल
- 1 स्नाइपर राइफल
- 1 12 बोर बंदूक
- 1 चाकू
- 2 चारपहिया वाहन (सफारी और थार)
उक्त सभी हथियार वारदात में इस्तेमाल किए गए थे। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 3(5) बी.एन.एस., 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फरार पांचवें आरोपी की तलाश जारी
इस सनसनीखेज मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Firing for girlfriend गिरफ्तार आरोपी
- जरनैल सिंह रंधावा (57), गोविंद नगर, रायपुर
- अभिजोत सिंह रखराज (27), गोविंद नगर, रायपुर
- जसपाल सिंह रंधावा (27), गोविंद नगर, रायपुर
- हरप्रीत सिंह रंधावा (47), गोविंद नगर, रायपुर
वर्जन: 4 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता साफ नजर आई है। लाल उमेंद्र सिंह, एसपी रायपुर