Firing by CAF jawan: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के भूताही कैंप में जवानों के बीच खाने के लेकर हुई बहस के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम, गोली चलाने वाला सीएएफ जवान गिरफ्तार
बलरामपुर। Firing by CAF jawan: खाने के दौरान मिर्च देने से मना करने पर सीएएफ का जवान इतना गुस्सा हो गया कि उसने अपनी सर्विस रायफल से साथी जवान को गोलियों से भून दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत (Firing by CAF jawan) हो गई। जबकि उसका सपोर्ट करने वाले जवान को भी पैरों में गोली मारी। वह गंभीर रूप से घायल है। उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं एक अन्य जवान की भी शॉक लगने से मौत हो गई है। उसने ये घटना देखी थी। बताया जा रहा है कि उसे गोली टच कर निकल गई थी। पुलिस ने आरोपी सीएएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है।
बलरामपुर जिले के भूताही कैंप में बुधवार की सुबह 11.30 बजे सीएएफ का जवान अजय सिदार खाना खा रहा था। जबकि जवान रुपेश पटेल खाना परोस रहा था। इस दौरान अजय सिदार ने मिर्च की मांग की तो रुपेश ने मना (Firing by CAF jawan) कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस बीच एक अन्य जवान अंबुज शुक्ला ने रुपेश पटेल का सपोर्ट कर दिया। इससे अजय सिदार और गुस्सा हो गया।
फिर वह खाना छोडक़र उठ गया और अपनी इंसास रायफल से रुपेश पटेल को भून दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसने अंबुज शुक्ला के पैरों में भी गोलियां (Firing by CAF jawan) मारी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना को देखकर सीएएफ का जवान संदीप पांडेय शॉक लगने से गिर गया।
Firing by CAF jawan: घटना के बाद मची अफरा-तफरी
कैंप में गोली चलने से वहां रहे अन्य जवानों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान राहुल बघेल नामक जवान ने अजय सिदार को काबू में किया। इसके बाद तीनों जवानों को तत्काल कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
यहां डॉक्टरों ने जवान रुपेश पटेल व संदीप पांडेय को मृत (Firing by CAF jawan) घोषित कर दिया। हालांकि संदीप पांडेय के शरीर पर एक भी गोलियां नहीं पाई गईं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शॉक लगने से उसकी मौत हुई होगी।
घायल जवान अंबिकापुर रेफर
गोली मारे जाने से गंभीर रूप से घायल जवान (Firing by CAF jawan) अंबुज शुक्ला का कुसमी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। उसके दोनों पैरों में बुलेट धंसी हुई है। वहां से डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही बलरामपुर एसपी नक्सल ऑपरेशन शैलेष पांडेय व बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल भी कैंप पहुंचे। पुलिस ने आरोपी सीएएफ जवान अजय सिदार को गिरफ्तार कर लिया है।