Thursday, September 19, 2024

Firing by CAF jawan: Video: मिर्च देने से मना करने पर सीएएफ जवान की गोली मारकर हत्या, सपोर्ट करने वाले जवान को भी मारी गोली, 1 की शॉक लगने से मौत

Firing by CAF jawan: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के भूताही कैंप में जवानों के बीच खाने के लेकर हुई बहस के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम, गोली चलाने वाला सीएएफ जवान गिरफ्तार

बलरामपुर। Firing by CAF jawan: खाने के दौरान मिर्च देने से मना करने पर सीएएफ का जवान इतना गुस्सा हो गया कि उसने अपनी सर्विस रायफल से साथी जवान को गोलियों से भून दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत (Firing by CAF jawan) हो गई। जबकि उसका सपोर्ट करने वाले जवान को भी पैरों में गोली मारी। वह गंभीर रूप से घायल है। उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं एक अन्य जवान की भी शॉक लगने से मौत हो गई है। उसने ये घटना देखी थी। बताया जा रहा है कि उसे गोली टच कर निकल गई थी। पुलिस ने आरोपी सीएएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है।

बलरामपुर जिले के भूताही कैंप में बुधवार की सुबह 11.30 बजे सीएएफ का जवान अजय सिदार खाना खा रहा था। जबकि जवान रुपेश पटेल खाना परोस रहा था। इस दौरान अजय सिदार ने मिर्च की मांग की तो रुपेश ने मना (Firing by CAF jawan) कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस बीच एक अन्य जवान अंबुज शुक्ला ने रुपेश पटेल का सपोर्ट कर दिया। इससे अजय सिदार और गुस्सा हो गया।

Firing by CAF jawan
Died jawan

फिर वह खाना छोडक़र उठ गया और अपनी इंसास रायफल से रुपेश पटेल को भून दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसने अंबुज शुक्ला के पैरों में भी गोलियां (Firing by CAF jawan) मारी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना को देखकर सीएएफ का जवान संदीप पांडेय शॉक लगने से गिर गया।

Also Read: Unique horror video: आधी रात को CCTV कैमरे में दिखी फिर गायब हो गई लडक़ी, लोगों ने कहा भूत है, मां ने बताई सच्चाई

Firing by CAF jawan: घटना के बाद मची अफरा-तफरी

कैंप में गोली चलने से वहां रहे अन्य जवानों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान राहुल बघेल नामक जवान ने अजय सिदार को काबू में किया। इसके बाद तीनों जवानों को तत्काल कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

Firing by CAF jawan
Injued jawan

यहां डॉक्टरों ने जवान रुपेश पटेल व संदीप पांडेय को मृत (Firing by CAF jawan) घोषित कर दिया। हालांकि संदीप पांडेय के शरीर पर एक भी गोलियां नहीं पाई गईं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शॉक लगने से उसकी मौत हुई होगी।

Also Read: Stone attack in immersion: Video: गणेश विसर्जन शोभायात्रा में पत्थरबाजी, किशोरी घायल, एक धर्म विशेष के 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर, गांव में तनाव

घायल जवान अंबिकापुर रेफर

गोली मारे जाने से गंभीर रूप से घायल जवान (Firing by CAF jawan) अंबुज शुक्ला का कुसमी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। उसके दोनों पैरों में बुलेट धंसी हुई है। वहां से डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही बलरामपुर एसपी नक्सल ऑपरेशन शैलेष पांडेय व बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल भी कैंप पहुंचे। पुलिस ने आरोपी सीएएफ जवान अजय सिदार को गिरफ्तार कर लिया है।

Related articles

spot_img