Monday, April 21, 2025

Fire in truck: एनएच पर खड़े कोयला लोड ट्रक में लगी आग, चंद मिनटों में जलकर हुआ खाक- देखें Video

Fire in truck: अंबिकापुर रायगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर सीतापुर के पास खड़े ट्रक में लगी आग, सूचना पर पहुंची पुलिस

अंबिकापुर। अंबिकापुर- रायगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर सीतापुर से लगे ग्राम चलता के पास सोमवार की दोपहर खड़े ट्रक में आग (Fire in truck) लग गई। ट्रक में कोयला लोड था। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप के लिया और चंद मिनटों में ही ट्रक जलकर खाक हो गया। सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आग से सब स्वाहा हो चुका था।

सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर ग्राम चलता के पास सड़क किनारे कोयला लोड एक ट्रक खड़ा था। इसी बीच सोमवार की दोपहर अचानक उसमें आग ( Fire in truck) लग गई।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वहां से गुजरने वाले बाइक सवारों को परेशानी हुई। कई लोग ट्रक (Fire in truck) को जलते हुए देखते रहे, पास जाकर उसे बुझाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। देखते ही देखते ट्रक जलकर खाक हो गया।

Also Read : इतनी धूप में तुम लोग कहां घूम रहे थे? पिता के सवाल से नाराज छात्रा ने ब्लेड से काट लिया अपना गला, खून से लथपथ देख रो पड़े परिजन

Fire in truck: वीडियो हो रहा है वायरल

ट्रक में आग (Fire in truck) लगने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्रक किसका था, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन वहां ड्राइवर नजर नहीं आया।

Related articles