Fire in Train: मध्य प्रदेश से गुजरते समय बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान ट्रेन में अचानक धमाका होने लगा।
बिलासपुर। Fire in Train: उज्जैन के पास तराना में रविवार शाम को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन के एसएलआर (जनरेटर डिब्बे) में लगी। आग लगने से ट्रेन रुक गई। वहीं ट्रेन में अचानक धमाके की आवाज आने और धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। राहत की बात यह रही कि जिस कोच में आग लगी, वह यात्री कोच नहीं था। इंजन के बाद पावर कोच में आग लगी। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ लोग कोच के कांच तोडकऱ और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन से पावर कोच मंगाया गया। शाम 6.32 बजे ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया।
जानें पूरी घटना
दरअसल, रविवार की शाम को उज्जैन से 50 किमी दूर स्थित काली सिंध नदी के ऊपर ब्रिज के पास से होकर गुजर रही थी। तबी ट्रेन के एसएलआर डिब्बे में अचानक आग लग गई। गार्ड की नजर पड़ी तो उसने तुरंत ट्रेन के पायलट को इसकी जानकारी दी। साथ ही ट्रेन को रोका गया। जैसे ही यात्रियों को इसकी सूचना मिली वे अपनी जान बचाकर फौरन ट्रेन से छलांग लगाया। वहीं, इस दौरान रेलवे के कर्मचारियों के साथ मिलकर पावर कोच में लगी आग को बुझाने के लिए पानी और अन्य साधनों से प्रयास किए।
देखें VIDEO
Fire in Train: जांच जारी
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और अग्निकांड में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अग्निकांड के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी इस घटना के कारण की जांच में जुटे हैं।
बीकानेर से बिलासपुर जा रही थी ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस राजस्थान के बीकानेर से होकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जा रही थी। ट्रेन जैसे ही उज्जैन क्रॉस करने के बाद तराना रोड के नजदीक काली सिंध नदी के ब्रिज पर थी। तभी एसएलआर डिब्बे से धुआं दिखा और धमाके की आवाज आई।