Wednesday, April 2, 2025

Fire in sub station: छत्तीसगढ़ के इस बिजली सब स्टेशन में रखे हैवी ट्रांसफर में लगी भयंकर आग, करोड़ों का नुकसान, देखें वीडियो

Fire in sub station भिलाई 3 थाना क्षेत्र के भिलाई तीन स्थित छग राज्य विद्युत वितरण केंद्र के बिजली कॉलोनी में भीषण आग लग गई। यहां शुक्रवार शाम 4.30 बजे बिजली कॉलोनी के 30/11 केवी सब स्टेशन में रखे एक ट्रांसफार्मर अचानक धू-धू करके जलने लगा।

भिलाई. Fire in sub station भिलाई 3 थाना क्षेत्र के भिलाई तीन स्थित छग राज्य विद्युत वितरण केंद्र के बिजली कॉलोनी में भीषण आग लग गई। यहां बिजली कॉलोनी के 30/11 केवी सब स्टेशन में रखे  ट्रांसफार्मर अचानक धू-धू करके जलने लगा। देखते ही देखते वहां रखे हजारों मीटर भी आग की जद में आ गए। इस आगजनी में हैवी ट्रांसफार्मर जलकर पूरी तरह राख हो गया।

Read More: बिलासपुर में धर्मांतरण पर बवाल… प्रार्थना सभा की आड़ में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, 7 लोग गिरफ्तार व TI सस्पेंड, पैसों का दिया लालच

Fire in sub station कैसे लगी आग

भिलाई तीन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डिपो से महज 200 मीटर की दूरी पर यह आग लगी थी। 45 मिनट के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। Fire in sub station फिलहाल बिजली विभाग के अधिकारी आगजनी में हुए नुकसान का आकंलन कर रहे है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Related articles

Jeet