Breaking news: देर रात अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, शासन एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लोगों में आक्रोश
अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर की कोर्ट और कलेक्टर परिसर के बीच स्थित शिव मंदिर में बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। बदमाशों ने मंदिर के भीतर रहे मूर्तियों को एक जगह पर इकट्ठा किया और उसे आग के हवाले कर दिया।
आग से वहां रखीं सारी मूर्तियां जलकर खाक हो गई हैं। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो नजर देख उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल प्रशासन व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस वारदात को किन लोगों ने अंजाम दिया है, यह अभी पता नहीं चल सका है। इधर मंदिर में आग लगाने की घटना से शहर वासियों में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में इन दिनों हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वहीं हिंदुओं पर भी हमले किए जा रहे हैं। इसे लेकर भारत के हिंदू संगठनों में आक्रोश का माहौल है। जगह-जगह बांग्लादेशी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच अंबिकापुर कोर्ट के पीछे स्थित शिव मंदिर परिसर में किसी ने आग लगा दी। इससे हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंचा है।
सुबह पूजा करने पहुंचे लोगों ने देखी जली मूर्तियां
सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो वहां रखें मूर्तियां को जली हालत में देख हुए हैरान रह गए। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को दी। फिलहाल मौके पर अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।