Friday, September 20, 2024

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से भर गया धुआं, 40 मरीजों का घुटने लगा दम, मच गई अफरा-तफरी

0 स्टाफ नर्स व कर्मचारियों द्वारा आनन-फानन में सभी मरीजों को दूसरे वार्डों में कराया गया शिफ्ट, मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने

अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में बुधवार की सुबह शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। यह देख कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्र से आग बुझा दी, लेकिन सर्जिकल यूनिट के 3 वार्डों में धुआं-धुआं भर गया। इससे वहां भर्ती 40 मरीज खांसने लगे और उनका दम घुटने लगा। यह देख स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें दूसरे वार्डों में शिफ्ट करना शुरु किया। जब सभी मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया, तब राहत मिली। घटना के दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। इस मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जिकल वार्ड की बाहरी दीवारों पर बिजली की वायरिंग की गई है। बुधवार की सुबह से ही वायर के जलने से दुर्गंध आ रही थी। यह देख ड्यूटी में तैनात स्टाफ नर्स द्वारा प्रबंधन को सूचना दी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

इस वजह से नर्स ने वार्ड की बिजली गुल करा दी थी। इसी बीच सुबह करीब 11.30 बजे अचानक वायर में शॉर्ट सर्किट से 2-3 धमाके हुए और आग लग गई। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई।

यह देख कर्मचारियों ने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया। इस दौरान आग तो बुझ गई लेकिन सर्जिकल वार्ड के 3 यूनिट में धुआं भर गया।

मरीजों का घुटने लगा दम

वार्ड में धुआं भर जाने से करीब 40 मरीजों का दम घुटने लगा और वे खांसने लगे। यह देख स्टाफ नर्स तथा अन्य कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल वार्ड से शिफ्ट करना शुरु किया।

करीब आधे घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा और सभी मरीजों को शिफ्ट करा लिया गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि पहले भी 2-3 बार शॉर्ट सर्किट हुआ था। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया।

Related articles

spot_img