Wednesday, December 4, 2024

Fire in home : घोर कलयुग है साहब…! मां ने शराब पीने पैसे नहीं दिए तो अपने ही घर को बेटे ने लगा दी आग, जब नशा उतरा तो सीधे पहुंचा जेल, उजड़ गया घर

Fire in home पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपी तरूण को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भिलाई. Fire in home एक शराबी युवक ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया। शराबी बेटे की इस करतूत से खफा मां सीधे थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करा दिया। जिसके बाद उतई पुलिस ने आरोपी बेटे तरूण श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र का है। Fire in home पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपी तरूण को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Fire in home बेटा आदतन शराबी

Fire in home पाटन एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि घटना लगभग एक महीने पहले दो नवंबर की है। उतई में रहने वाली लक्ष्मी श्रीवास ने अपने बेटे तरुण श्रीवास के खिलाफ थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मां ने रिपोर्ट में बताया कि बेटा तरुण आदतन शराबी है। Fire in home 2 नवंबर को भी वो शराब के नशे में घर आया और शराब पीने के लिए और पैसे की मांग करने लगा। इस पर उन्होंने पैसे नहीं होने की बात कहते हुए देने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें : Head master harassed teacher : सूरजपुर में शिक्षा का मंदिर फिर हुआ शर्मसार, रजिस्टर में अब्सेंट हाजरी से बौखलाया हेड मास्टर शिक्षिका को धमकाने स्कूल में पिस्टल ले आया, बंदूक टेबल पर रखकर बोला..

मां चली गई थी मायके

बेटे से विवाद होने के बाद तरूण की मां गुस्से में आकर पास गांव में अपने मायके चली गईं। Fire in home शाम को उनके छोटे बेटे का फोन आया कि तरुण ने घर में आग लगा दी है। आग लगने से उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

मैत्री गार्डन ने पास घूमते हुए मिला

Fire in home पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई थी, लेकिन वो फरार हो गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तरुण मैत्री गार्डन के पास देखा गया है। तुरंत पुलिस की टीम मैत्री गार्ड चौक के पास पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई। Fire in home कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने घर में आग लगाने की घटना को करना स्वीकार किया। तरुण को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets