Fire in feet यह घटना कुनकुरी थाना इलाके के घटमुंडा नवाटोली की है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चों ने खेलते-खेलते माचिस से पैरावट में आग लगा दी।
जशपुर. Fire in feet छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बच्चों का खेल-खेल में आग लगाना एक मासूम के लिए जानलेवा साबित हो गया। शनिवार को पैरावट की आग में जलकर एक सात साल के मासूम की मौत हो गई। यह घटना कुनकुरी थाना इलाके के घटमुंडा नवाटोली की है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चों ने खेलते-खेलते माचिस से पैरावट में आग लगा दी। Fire in feet आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई। बच्चे को बचाने की कोशिश में पिता भी आग की चपेट में आकर झुलस गया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम Fire in feet
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम, एंबुलेंस, दमकल की गाड़ी और एसडीएम नंदजी पाण्डे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। Fire in feet जानकारी के मुताबिक, दो नाबालिग बच्चे खलिहान में रखे पैरावट में माचिस लेकर खेल रहे थे।
इस दौरान खेलते-खेलते बच्चों ने माचिस से पैरावट को जला दिया। वहीं आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि एक बच्चे की जलकर मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा सुरक्षित है। Fire in feet मृतक बच्चे का नाम एल्ड्रियन एक्का पिता प्रबोध एक्का निवासी पहला नवाटोली है।
मौत के बाद पसरा मातम
खेल-खेल में बच्चे की जान जाने से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का क्रिसमस के पहले मासूम की मौत से रो-रोकर बुरा हाल हो गया। Fire in feet वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच में जुट गई है। पूरे मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जाएगी।