Thursday, December 5, 2024

Fire in cseb transformer yard : राजनांदगांव में रायपुर जैसा हादसा, सीएसईबी के ट्रांसफार्मर यार्ड में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे लोग, पूरा मोहल्ला हो गया दहशत में खाली 

Fire in cseb transformer yard बिजली विभाग के कार्यालय परिसर में लगी इस आग से लाखों रुपए के ट्रांसफार्मर जल गए हैं।

राजनांदगांव। Fire in cseb transformer yard शहर के कैलाश नगर स्थित बिजली ऑफिस के यार्ड में रखे ट्रांसफार्मर में शाम को भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक के बाद एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होते गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकरी के अनुसार, बिजली विभाग के कार्यालय परिसर में लगी इस आग से लाखों रुपए के ट्रांसफार्मर जल गए हैं। Fire in cseb transformer yard इस भीषण आग जनी के चलते विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि लगभग 2 किलोमीटर दूर से भीषण धुंआ दिखाई दे रहा था।

Fire in cseb transformer yard मोहल्ला छोड़कर भागने लगे

Fire in cseb transformer yard बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर यार्ड में लगी आग इतनी भयावह थी कि लोग मोहल्ला छोड़कर भागने लगे। यह निवासरत सेमबाई और नजमा खान का कहना है कि ट्रांसफार्मर के फूटने की आवाज आ रही थी। वहीं बाहर निकाल के देखने पर भयंकर धुआं दिखाई दे रहा था। Fire in cseb transformer yard सभी अपनी जान बचाकर भागने लगे। उन्होंने कहा कि इस आग की दहशत इतनी थी कि सभी मोहल्ला छोड़कर भाग रहे थे।

यह भी पढ़ें : Wife killed husband : पत्नी ने की पति की हत्या, हतोड़े से मारकर उतारा मौत के घाट, नशे को लेकर हुआ था विवाद

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पहुंचे

Fire in cseb transformer yard कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि विद्युत मंडल के कैलाश नगर स्थित कार्यालय में ट्रांसफार्मर में लगी इस भीषण आग की सूचना मिलने पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि सीएसईबी के ट्रांसफार्मर यार्ड में आग लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया है। Fire in cseb transformer yard उन्होंने कहा कि इस आग जानी में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आग लगने से ट्रांसफार्मर का नुकसान हुआ है। कैलाश नगर स्थित विद्युत मंडल के यार्ड में लगभग 30-35 ट्रांसफार्मर रखे होते हैं। इन ट्रांसफॉर्मर में ही आग लगी थी। इस आगजनी के पीछे का कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets