Tuesday, April 8, 2025

Fire in airbase : तेज धूप कहर शुरू, छत्तीसगढ़ के इस एयरबेस में लगी भयंकर आग, झाड़ी और सूखे पत्ते खुद जल उठे

अलग- अलग स्थानों पर जाकर बड़े बहादुरी से कंट्रोल किया। आग को एयरबेस में स्थित कंट्रोल रूम और कार्यालय की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया। जिससे जिले में बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बच गया।

दुर्ग. Fire in airbase दुर्ग जिले के नंदिनी एयरबेस में सोमवार को भयंकर आग लग गई। ग्राम नंदिनी में स्थित नंदनी एयरबैस के अंदर सूखे पेड़ों में भीषण आग लगी थी। जो कि पूरे एयरबेस में फैल गई थी। तत्काल सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग से अग्निशमन के दमकल टीमों को मौके पर रवाना किया गया।

Read more: मेरी बच्ची का रेप हुआ है… कन्या भोज के लिए गई मासूम की कार में मिली लाश, चेहरे पर खरोंच, होंठ-नाक पर लगा था खून

वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने एयरबेस में फैले आग को अलग- अलग स्थानों पर जाकर बड़े बहादुरी से कंट्रोल किया। आग को एयरबेस में स्थित कंट्रोल रूम और कार्यालय की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया। जिससे जिले में बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बच गया।

Fire in airbase पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंचे

घटना का कारण फिलहाल जांच विषय है। जो पुलिस बल द्वारा जांचा जा रहा है। Fire in airbase जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दल प्रभारी महेन्द्र चन्देल अग्निशमन कर्मचारी रमेश कुमार, भीषम, धर्मेन्द्र कुमार ने घटना स्थल पर समय पर पहुँच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया।

Related articles