Sunday, April 27, 2025

CG News: पत्रकार से मारपीट और हत्या की कोशिश, आबकारी उपनिरीक्षक पर बड़ा आरोप, FIR दर्ज

CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस के बाद अब एक और मामला सामने आया है, जहां एक और पत्रकार को जान से मारने की कोशिश की गई, लेकिन बाल-बाल जान बची। इस मामले में आबकारी उपनिरीक्षक पर लगे आरोप के चलते FIR दर्ज कर ली गई है

सरगुजा जिले से पत्रकार के साथ मारपीट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आबकारी विभाग के उप निरीक्षक अनिल गुप्ता और उसके ड्राइवर के खिलाफ गांधीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि आबकारी उपनिरीक्षक अनिल गुप्ता और उसके ड्राइवर ने ड्यूटी के दौरान पत्रकार के साथ मारपीट की थी। ज्ञात हो कि आबकारी उप निरीक्षक अनिल गुप्ता पहले भी विवादों में रह चुके हैं।

CG News: जानें पूरा मामला..

दरअसल, आबकारी उपनिरीक्षक और उसके ड्राइवर दोनों पर एक निजी चैनल के पत्रकार गोल्डी गजोंरिया के साथ मारपीट करने और वाहन चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश करने का गंभीर आरोप है। घटना की शुरुआत उस समय हुई जब उपनिरीक्षक अनिल गुप्ता ड्यूटी के दौरान गश्त पर निकले थे। इसी दौरान वे पत्रकार गोल्डी गजोंरिया के घर के पास पहुंचे।

Read more: BJP CG President: किरण देव का कांग्रेस पर करारा प्रहार, कहा – हर बड़ी अपराधिक घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ, पहले आग लगाई फिर उसी में हाथ सेके

CG News: पत्रकार ने जब उनसे मोहल्ले में आने का कारण पूछा, तो अनिल गुप्ता गुस्से में आ गए और अपने ड्राइवर को पत्रकार को पीटने का आदेश दे दिया। इसके बाद ड्राइवर ने पत्रकार के साथ मारपीट की। पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर गांधीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पत्रकार ने आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद गाड़ी चढ़ाकर उसे जान से मारने की भी कोशिश की गई। इस घटना ने स्थानीय पत्रकारों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है, और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि अनिल गुप्ता पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उन पर इससे पहले महुआ शराब विक्रेताओं से अवैध वसूली के आरोप भी लग चुके हैं।

वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला आबकारी अधिकारी ने भी स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने पर उपयुक्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

Related articles