Monday, March 10, 2025

Fight with teachers : सर मैं मार दूंगी..तमीज से बात कीजिए और सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने चप्पल से पीट दिया हेड मास्टर को

Fight with teachers छत्तीसगढ़ में एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने हेड मास्टर को चप्पल से पीट दिया। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के धनौली शासकीय प्राथमिक शाला का है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. Fight with teachers छत्तीसगढ़ में एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने हेड मास्टर को चप्पल से पीट दिया। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के धनौली शासकीय प्राथमिक शाला का है। जहां महिला टीचर ने हेड मास्टर को चप्पल से पीटा है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान महिला टीचर अर्चना टोप्पो ने हेड मास्टर भीष्म त्रिपाठी को चप्पल से पीट दिया।

हेडमास्टर ने बनाया वीडियो

Fight with teachers जब दोनों के बीच विवाद हो रहा था तब हेड मास्टर भीष्म त्रिपाठी ने चप्पल से पिटाई का वीडियो भी बनाया है। जिसमें महिला टीचर अर्चना टोप्पो उनके साथ बदसलूकी करती नजर आ रही हैं। वह कह रही हैं कि सर मैं मार दूंगी, तमीज से बात करिए और देखते ही देखते उसने चप्पल उठाकर हेड मास्टर को मार दिया।

Fight with teachers कलेक्टर से शिकायत

हेडमास्टर ने वीडियो बनाकर संकुल के अधिकारियों को भेजा। टीचर ने हेडमास्टर से भी अभद्र व्यवहार किया। जांच में मारपीट की बात सही निकली है। प्रधानपाठक भीष्म त्रिपाठी ने मामले की शिकायत गौरेला थाना और कलेक्टर से की है। मामले में थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा कि थाने में शिकायत की गई। हमारी टीम जांच कर रही है। विभागीय जांच के लिए प्रतिवेदन मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read more : बीच सड़क Birth day सेलिब्रेट करना यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष को पड़ा भारी, 10 समर्थकों सहित गिरफ्तार, SSP ने लगाई फटकार

यह है पूरा मामला

स्कूल में मतदान केंद्र बनाया है। वोटिंग की तैयारियों को लेकर हेडमास्टर ने स्कूल का फर्नीचर एक तरफ रखवाया था। इसी दौरान 15 फरवरी को सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो वहां पहुंची। Fight with teachers फर्नीचर हटाए जाने से नाराज होकर विवाद करने लगीं। अर्चना टोप्पो और भीष्म त्रिपाठी में विवाद इतना बढ़ गया कि महिला टीचर ने हेडमास्टर को चप्पल से पीट दिया।

यह दिख रहा वायरल वीडियो में

वीडियो में दिख रहा है कि अर्चना टोप्पो कह रहीं हैं मैं मार दूंगी सर आपको, तमीज से बात किया करिए। मैंने आपसे मेरी क्लास की किताब रखने को कहा था, आपने वहां क्या किया है?। इस पर हेडमास्टर कह रहे हैं कि मैं ऑफिस में क्यों रखवाऊं, व्यवस्थित रखवा रहा हूं तो क्या दिक्कत है? वह कह रहे हैं कि कक्षा में बूथ की जिम्मेदारी मुझे मिली है। आपका सामान दूसरे कमरे में रखवा रहा हूं, तो क्या दिक्कत है?। वहीं एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चे भी कहते नजर आ रहे हैं कि महिला टीचर ने चप्पल से पीटा है।

Related articles

Mishra Sweets