Female Sarpanch Death: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जाटा बहेराडीह की नवनिर्वाचित सरपंच की मौत हो गई। भगवती मरकाम ने 23 फरवरी को पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। अगले दिन 24 फरवरी को गांव में उनकी भव्य विजय रैली निकाली गई थी।
Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से दुखद खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जाटा बहेराडीह की नवनिर्वाचित सरपंच भगवती चंद्रकुमार मरकाम का बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने पर 26 फरवरी को मृत्यु हो गई। इससे पूरे गांव में शोक का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भगवती मरकाम ने 23 फरवरी को पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। अगले दिन 24 फरवरी को गांव में उनकी भव्य विजय रैली निकाली गई। ग्रामीणों ने घरों में आरती सजाकर उनका स्वागत किया। महिलाओं ने श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद दिया। रैली बहेराडीह से शुरू होकर जाटा के भाठापारा मोहल्ले में समाप्त हुई। इसी दौरान देर रात अचानक उनकी तबियत खराब हुई। परिजनों ने ईलाज के लिए बिलासपुर अपोलो अस्पताल लाया गया। जहां बुधवार 26 फरवरी को शाम 5 बजे उनकी मौत हो गई।
Read more: Upcoming movie : जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार, रिलीज टली
आज होगा अंतिम संस्कार
आज यानी गुरुवार को भगवती मरकाम का उनके गृह ग्राम जाटा में अंतिम संस्कार किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हमने इतनी खुशी से उनका स्वागत किया था, पूरा गांव जश्न में डूबा था, लेकिन इतनी जल्दी हमें ये दुखद खबर मिलेगी, ये सोचा भी नहीं था। महिला सरपंच की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। उनके परिवार और समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रशासन से उनके परिवार को हरसंभव मदद देने की मांग की है।