Thursday, September 19, 2024

Latest Female naxalite murder: जन अदालत में महिला नक्सली का काटा दिया गला, आखिर माओवादियों ने क्यों की अपने ही 1 साथी की हत्या? पढ़ें पूरी खबर…

Latest Female naxalite murder: दो दिन पूर्व ही नक्सलियों ने गांव वालों को बुलाकर लगाई जन अदालत, फिर सैकड़ों ग्रामीणों के सामने दे दी मौत की सजा, छत्तीसगढ-तेलंगाना बॉर्डर पर लाकर फेंका शव

जगदलपुर। Latest Female naxalite murder: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मंगलवार को एक महिला नक्सली का गला रेता शव मिला। नक्सलियों ने उसकी जन अदालत लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों के सामने उसका गला रेत (Latest Female naxalite murder) दिया। फिर उसका शव फेंक दिया। नक्सलियों ने पर्चा फेंक कर उस पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया। जबकि पुलिस का कहना है कि वह संगठन छोडऩा चाहती थी, क्योंकि वह नक्सलियों की प्रताडऩा से त्रस्त थी। नक्सलियों को भी ये अहसास हो चुका था कि वह उनका साथ छोडऩा चाहती है, लेकिन उन्हें ये मंजूर नहीं था।

छत्तीसगढ-तेलंगाना की सीमा पर मिला शव महिला नक्सली राधा का है। इस संबंध में तेलंगाना के भद्रादि कोत्तागुडम जिले के एसपी रोहित राज ने बताया कि राधा (Latest Female naxalite murder) ने नक्सली संगठन की एलओएस सदस्य के रूप में शुरुआत की थी।

Female naxalite murder

उसने हैदराबाद में इंटरमीडिएट (डीएमएलटी) की पढ़ाई की और 2018 में नक्सली संगठन में शामिल हो गई। फिलहाल वह प्रतिबंधित संगठन की विशेष जोनल कमेटी की एरिया कमेटी सदस्य के रूप में काम कर रही थी।

Also Read: Akshat Agrawal Murder Case Update: अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का हुआ खुलासा, आरोपी ने बताई सच्चाई, घर से आया 1 कॉल तो पिता से बोला झूठ

उत्पीडऩ की वजह से छोडऩा चाहती थी संगठन

बताया जा रहा है कि मृतका राधा (Latest Female naxalite murder) एओबी में सीपीआई माओवादी के नेताओं के उत्पीडऩ को सहन नहीं कर पा रही थी। इस कारण वह संगठन छोडऩा चाहती थी। संगठन छोडऩे वह बकायदा कमांडरों से अनुमति लेने की कोशिश कर रही थी। दलित समुदाय का होने की वजह से उसे संगठन छोडऩे की अनुमति बड़े नेताओं ने नहीं दी।

Also Read: Gang rape latest update: युवती से गैंगरेप के संदिग्ध नाबालिग आरोपी की रहस्यमय मौत, ओडिशा के जंगल में मिली लाश, अब तक 7 गए जेल

मुखबिरी का आरोप लगाकर की हत्या (Female naxalite murder)

पुलिस का कहना है कि संगठन छोडऩे के लिए राधा द्वारा बार-बार बड़े नेताओं से अनुरोध किया जा रहा था लेकिन उसकी बात नहीं मानी गई। इसी बीच 20 अगस्त को नक्सलियों ने तेलंगाना के चारला मंडल क्षेत्र में जन अदालत लगाया। यहां आस-पास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों को बुलाया गया। इन सबके बीच राधा को खड़ा किया गया और सबके सामने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या (Latest Female naxalite murder) कर दी गई।

इसके बाद नक्सली संगठन के एओबी कमेटी ने पर्चा जारी कर राधा पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। इसके बाद इसके शव को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर लाकर फेंक दिया।

Latest Female naxalite murder

राधा को लगा कि वह गलत संगठन में फंस गई है

एसपी रोहित राज के अनुसार राधा (Latest Female naxalite murder) सार्वजनिक जीवन की मुख्यधारा में शामिल होना चाहती थी। शायद उसे इस बात का एहसास हो गया था कि वह गलत संगठन में फंस गई है। इसलिए वह वहां से बाहर निकलना चाहती थी।

Latest Female naxalite murder

दलित युवती की हत्या (Latest Female naxalite murder) क्यों की? जवाब दें नक्सली

एसपी ने कहा कि नक्सलियो कि हकीकत जनता जान चुकी है। वे अपने आप को दलित और कमजोर वर्ग का हितैषी बताते हैं। लेकिन इस घटना से यह स्पष्ट है कि अपने स्वार्थ के लिए उन्हें एक दलित युवती की हत्या (Female naxalite murder) करने से भी परहेज नहीं है। वे समाज को बताएं कि आखिर उन्होंने दलित महिला राधा की हत्या क्यों की।

Also Read: Heavy rain in Ambikapur: अंबिकापुर में एक ही दिन में गिरा 5 इंच पानी, आज भी भारी बारिश होने की संभावना

Related articles

spot_img