Monday, March 10, 2025

अब FASTag की छुट्टी, सिर्फ 3 हजार रुपए देकर सालभर देश में कहीं भी  चलाओ गाड़ी, नहीं कटेगा टोल, 30,000 में लाइफ टाइम का सफर मुफ्त, अभी कर दीजिए अप्लाई

FASTag अब साल में 3 हजार रुपए दो और सालभर देश में कही भी कितनी भी गाड़ी चलाओ, क्योंकि अब आपका कहीं भी टोल नहीं लगने वाला। यही नहीं 30 हजार रूपए चुकाकर लाइफटाइम के लिए टील होगा फ्री। जी हां ये सच है।

ख़बरनवीस डेस्क। अब साल में 3 हजार रुपए दो और सालभर देश में कही भी कितनी भी गाड़ी चलाओ, क्योंकि अब आपका कहीं भी टोल नहीं लगने वाला। यही नहीं 30 हजार रूपए चुकाकर लाइफटाइम के लिए टील होगा फ्री। जी हां ये सच है।भारत सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों (नेशनल हाईवे) और एक्सप्रेसवे पर टोल भुगतान को आसान बनाने के लिए निजी वाहनों के लिए वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास की योजना का प्रस्ताव रखा है।

तो खत्म हो जाएगा FASTag

यह योजना उन लोगों के लिए FASTag फायदेमंद होगी, जो अक्सर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते हैं। इससे टोल भरना न सिर्फ सस्ता होगा, बल्कि टोल प्लाजा पर बिना रुके सफर करना भी आसान हो जाएगा। 3,000 रुपए के एकमुश्त भुगतान पर ये प्लान खरीदा जा सकता है। यह पास पूरे एक साल तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर असीमित यात्रा के लिए मान्य रहेगा। FASTag सरकार ने 15 साल के लिए एक लाइफटाइम टोल पास की भी योजना बनाई है, जिसकी कीमत 30,000 रुपए होगी। यह नया सिस्टम मौजूदा FASTag के साथ जोड़ा जाएगा ताकि बिना किसी अतिरिक्त झंझट के टोल का भुगतान किया जा सके।

Also Read: Russian girl done accident :  छत्तीसगढ़ घूमने आई रशियन लड़की ने पी दमभर दारू फिर कार से स्कूटी सवार तीन युवकों को ठोका, मौके पर पहुंची पुलिस को दिखाने लगी तेवर, देखिए मजेदार वीडियो…

सरकार क्यों ल रही ये योजना

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने पिछले महीने कहा था कि सरकार निजी वाहनों के लिए मासिक FASTag और वार्षिक पास लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि कुल टोल कलेक्शन का केवल 26 प्रतिशत हिस्सा निजी कारों से आता है। गडकरी ने कहा, “जबकि 74 प्रतिशत राजस्व व्यावसायिक (कमर्शियल) वाहनों से हासिल होता है। इसलिए सरकार निजी कारों के लिए टोल भुगतान को आसान बनाने पर काम कर रही है।”

कैसे काम करेगा वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास?

वार्षिक टोल पास

लागत: ₹3,000 प्रति वर्ष
फास्टैग अकाउंट से लिंक होगा
एक साल तक असीमित यात्रा की सुविधा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) का लक्ष्य निजी कारों के लिए वार्षिक टोल पास प्रदान करना है, जिसकी कीमत यूजर्स के लिए प्रति वर्ष 3,000 रुपए होगी। पास को वाहन के मौजूदा FASTag खाते में इंटीग्रेट किया जाएगा। जिससे उपयोगकर्ता को राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे तक असीमित पहुंच हासिल होगी। इस पास को खरीदने के बाद, उपयोगकर्ता को अगले एक साल तक अपने FASTag खाते को बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। एक बार पास की वैधता समाप्त हो जाने के बाद, वह आवश्यकता के अनुसार दूसरा पास खरीद सकता है या रिचार्ज कर सकता है।

लाइफटाइम टोल पास

लागत: ₹30,000 (15 साल के लिए)
फास्टैग अकाउंट से लिंक होगा
एक बार खरीदने के बाद 15 साल तक टोल देने की चिंता नहीं
लाइफटाइम टोल पास भी इसी तरह काम करता है। इस मामले में एकमात्र अंतर यह है कि इस पास की वैधता 15 साल के लिए है और इसकी कीमत 30,000 रुपए है। वार्षिक पास की तरह, इसे भी उपयोगकर्ता के FASTag खाते में इंटीग्रेट किया जाएगा।

अभी कितना लगता है टोल

अभी, निजी कारों के लिए 340 रुपए प्रति माह (12 महीने के लिए कुल 4,080 रुपए) का मासिक पास उपलब्ध है। लेकिन यह सिर्फ एक टोल प्लाजा पर ही मान्य होता है। जबकि 3,000 रूपए में सालभर के लिए पूरे देश के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर असीमित यात्रा की सुविधा मिलेगी। जो इसे मासिक पास की तुलना में बेहद सस्ता बना देगा।

Related articles

Mishra Sweets