Friday, April 4, 2025

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजन बोले- रस्सी से बांधकर पीटा, शरीर काला पड़ा… पत्नी ने की कार्रवाई की मांग

young man died in drug de-addiction center: नशा से मुक्ति दिलाने के नाम पर न जाने कितने एनजीओ नशा मुक्ति केंद्र खोलकर मासूम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ताजा मामला सूरजपुर के बाजार पारा स्थित नशा मुक्ति केंद्र का है। जहां एक युवक की मौत हो गई।

सूरजपुर। young man died in drug de-addiction center: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के मंडी रोड स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक की पत्नी ने उसे शराब की लत से छुटकारा दिलाने 3 दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसे बांधकर पीटा गया, जिससे उसकी मौत हुई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर के तेजपुर गांव का निवासी विजय बघेल शराब के नशे का आदी था। शराब का नशा छुड़ाने के लिए 5 दिन पूर्व उसके परिजनों ने सूरजपुर के नशा मुक्ति केंद्र में उसे दाखिल किया था। इसी बीच कल देर रात मृतक के परिजनों को नशा मुक्ति केंद्र की तरफ से सूचना दी गई की विजय बेहोश हो गया है और उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाते हुए चाचा ससुर ने कहा कि विजय को इतना मारा गया कि पूरा शरीर काला पड़ गया था। रस्सी से बांधकर उसे पीटा गया है। हमने वीडियो भी बनाया है। पूरे शरीर पर चोट के निशान है। हम रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए थे, लेकिन FIR नहीं की गई। पुलिस ने कहा कि पंचनामा कार्रवाई के बाद आना।

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजन बोले- रस्सी से बांधकर पीटा, शरीर काला पड़ा… पत्नी ने की कार्रवाई की मांग

परिजनों ने आगे बताया कि उन्होंने सोचा था कि नशा मुक्ति केंद्र विजय की नशे की लत छुड़ाने में मदद करेगा, लेकिन 2 दिन बाद, 28 मार्च की रात, उन्हें नशा मुक्ति केंद्र से फोन आया कि विजय की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जब परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि विजय की मौत हो चुकी है।

Read More: Crime News: शर्मसार हुई ममता! नदी किनारे झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, काट रही थी चींटियां, लोगों ने देखा तो…

उनको कहा भी था, मारिएगा मत… पत्नी ने कही ये बात

बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे, जिसको लेकर मृतक के परिजन नशा मुक्ति केंद्र पर मारपीट के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मृतक का एक फोटो भी सामने आया है जो कि नशा मुक्ति केंद्र (young man died in drug de-addiction center) के अंदर का है, जिसमें मृतक को रस्सी से बांधकर रखा गया है।

मृतक की पत्नी ने कहा कि पति बहुत ज्यादा शराब पीता था। 2-3 दिनों के लिए डराने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराए थे। उनको कहा भी था, मारिएगा मत। लेकिन उन लोग बहुत मारे हैं। परिजनों ने घटना को हत्या करार देते हुए नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजन बोले- रस्सी से बांधकर पीटा, शरीर काला पड़ा… पत्नी ने की कार्रवाई की मांग

Related articles