Sunday, March 9, 2025

Fake voting: Video: जेल में बंद एनडीपीएस के आरोपी के नाम पर युवक डालने पहुंचा था वोट, भाजयुमो नेता ने दबोचा तो की गई हाथापाई

Fake voting: शहर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 31 के पोलिंग बूथ क्रमांक 1 में डालने पहुंचा था फर्जी वोट, भाजयुमो नेता ने कांग्रेस पर फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप

अंबिकापुर। अंबिकापुर नगर निगम चुनाव में फर्जी वोटिंग (Fake voting) कराने की शिकायत भी मिल रही है। इसी कड़ी में शहर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 31 में फर्जी वोटिंग की शिकायत भाजयुमो नेता वेदांत तिवारी ने की है। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस के मामले में जेल में बंद आरोपी के नाम पर एक युवक वोट डालने आया था। भाजपा के बूथ एजेंट ने उसकी पहचान की। बाद में वे वहां पहुंचे तो फर्जी वोट डालने आए युवक के पक्ष में एक समुदाय विशेष के लोगों ने उनसे झूमाझटकी शुरु कर दी। इस बीच फर्जी वोटर भाग निकला।

भाजयुमो नेता वेदांत तिवारी ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 31 के पोलिंग बूथ क्रमांक 1 में सुबह खैरुल नामक युवक के नाम पर फर्जी वोट डालने कोई और युवक (Fake voting) पहुंचा था। इस दौरान मतदान केंद्र के भीतर मौजूद पोलिंग बूथ एजेंट ने उसे पहचान लिया और इसकी सूचना पर वे पहुंचे।

युवक को पकडक़र मतदान केंद्र (Fake voting) से बाहर लाया गया। इस दौरान एक समुदायि विशेष के करीब 2 दर्जन लोगों ने उन्हें घेर लिया और झूमाझटकी की। इस बीच युवक वहां से भाग निकला।

Also Read: Sex racket :  जिले में पुलिस ने होटल और स्पा सेंटर में मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए 7 लड़कियों के साथ 5 पुरुष

Fake voting: युवती के हाथ में स्याही लगाकर कहा- हो गया मतदान

भाजयुमो नेता वेदांत तिवारी ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के पोलिंग बूथ में ही दोपहर को एक युवती वोट डालने पहुंची थी। इस दौरान उसकी अंगुली पर स्याही लगाकर कहा गया कि आपकी वोटिंग (Fake voting) हो गई। इस पर युवती ने आपत्ति जताई।

Fake voting: जेल में बंद एनडीपीएस के आरोपी के नाम पर युवक डालने पहुंचा था वोट, भाजयुमो नेता ने दबोचा तो की गई हाथापाई
Police on the spot

यह जानकारी जब उन्हें लगी तो उन्होंने एडिशनल कलेक्टर व एसडीएम को मोबाइल से सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद युवती को टेंडर वोट डलवाया गया। उन्होंने कांग्रेस के वार्ड 31 के पार्षद प्रत्याशी पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है।

Related articles

Mishra Sweets