Fake kidnapping case: अंबिकापुर के गल्र्स कॉलेज के पास से दिनदहाड़े बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा के अपहरण का मामला, पिता को फोन कर कहा था कि कार सवार युवकों ने उसका किया है अपहरण
अंबिकापुर. शहर के राजमोहिनी देवी Girls कॉलेज में अध्ययनरत बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा की कार सवार युवकों द्वारा दिनदहाड़े अपहरण की बात झूठी निकली। दरअसल छात्रा ने खुद अपने अपहरण की साजिश (Fake kidnapping case) रची थी। बताया जा रहा है कि उसके घरवाले उस पर शादी का दबाव बना रहे थे। इस वजह से वह अपनी सहेली के साथ अपनी बहन के घर हैदराबाद चली गई। इधर उसने अपने पिता को मैसेज कर अपहरण की बात बताई थी। इसके बाद उसके भाई ने मणिपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शहर के बौरीपारा निवासी 20 वर्षीय एक युवती राजमोहिनी देवी गल्र्स कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है। शनिवार को वह कॉलेज गई थी। इसी बीच शाम को उसने अपने पिता के मोबाइल पर मैसेज (Fake kidnapping case) किया कि कार सवार 3-4 लडक़े उसका अपहरण कर कहीं ले जा रहे हैं।
इसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई। दिनदहाड़े कॉलेज के पास से छात्रा के अपहरण की खबर से शहर में सनसनी फैल गई। एसपी द्वारा छात्रा की खोजबीन के लिए 5 टीमों का गठन किया गया। इधर परिजनों का छात्रा के अपहरण (Fake kidnapping case) की बात से रो-रोकर बुरा हाल था।
Also Read: Car accident: पूर्व विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त, हुए घायल, शपथ ग्रहण समारोह में आने के दौरान हादसा
Fake kidnapping case: हैदराबाद में मिला लोकेशन
खोजबीन के दौरान पुलिस ने परिजनों के शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया था, लेकिन उसका इस अपहरण कांड से कोई वास्ता नहीं निकला। घटना के दूसरे दिन ही पुलिस को उसके हैदराबाद में होने की जानकारी (Fake kidnapping case) मिली। बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी एक सहेली के साथ अपनी दीदी के घर हैदराबाद चली गई है।
शादी का दबाव बनाए जाने से थी नाराज
बताया जा रहा है कि छात्रा के घरवाले उस पर शादी करने का दबाव (Fake kidnapping case) बना रहे थे। वह फिलहाल शादी नहीं करना चाहती थी। इस वजह से वह अपनी सहेली के साथ अपनी दीदी के घर हैदराबाद चली गई। उसने पिता को मैसेज कर अपने अपहरण की झूठी बात बता दी। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी 2 बार छात्रा अपने घर से गायब हो चुकी है।