Excise Officers dance: सरगुजा संभाग के काफी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों ने गौरघाट स्थित पिकनिक स्पॉट पर जमकर की मस्ती, वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया पर किया वायरल
अंबिकापुर। न्यू ईयर जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लोग पिकनिक का आनंद उठा रहे हैं। कोई परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पहुंच रहा है तो कोई विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ। वहां वे जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सरगुजा संभाग के आबकारी अधिकारियों का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें अधिकारी-कर्मचारी फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके (Excise Officers dance) लगा रहे हैं।
वीडियो कोरिया जिले के गौरघाट पिकनिक स्पॉट का है। इसमें सरगुजा के आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा, संभागीय आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी डांस (Excise Officers dance) करते नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के सुपर स्टार गोविंदा के गाने ‘मय से मीना से न साकी से, न पैमाने से..’ और ‘यार बिना चैन कहां रे… प्यार बिना चैन कहां रे..’ गानों पर इन अधिकारियों ने जमकर ठुमके लगाए (Excise Officers dance) और मस्ती की।
Excise Officers dance: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
पिकनिक स्पॉट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Excise Officers dance) हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पिकनिक स्पॉट पर काफी लोगों की भीड़ जुटी हुई है। कोई खाना बनाने में मशगूल है तो कोई डांस करने में।