Sunday, January 5, 2025

Excise Department : प्रतापपुर में ब्रांडेड शराब में पानी मिलाकर बेचते मिले अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी, फिर जो हुआ…

Excise Department सूरजपुर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी ब्रांडेड शराब में मिलावट करते मिले हैं।

सूरजपुर. Excise Department छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर शराब का नशा नहीं चढऩे की शिकायत मदिरा प्रेमी कर रहे हैं। उनकी शिकायत आखिरकार सही साबित हो गई। दरअसल सूरजपुर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी ब्रांडेड शराब में मिलावट करते मिले हैं। संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम (Excise Department) ने सूरजपुर जिले के प्रतापपुर अंग्रेजी शराब दुकान में चार कर्मचारियों को ब्रांडेड शराब में मिलावट करते हुए पकड़ा है। शराब दुकान के कर्मचारी नामी शराब कंपनियों की बोतलों से शराब निकालकर उसमें पानी मिलाते थे।

मिली मिलावटी शराब की बोतलें

दुकान की जांच करने पर 31 नग पानी की बोतलों में अंग्रेजी शराब को कटिंग कर (बोतलों से निकालकर) रखा गया था। दुकान से 31 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की, 11 नग रॉयल चौलेंज व्हिस्की की बोतलों में मिलावटी शराब तथा 35 नग गोवा स्पेशल की अद्धी में मिलावटी शराब जब्त की गई। जांच में पता चला कि कर्मचारियों ने मिलावटी शराब बनाने के लिए दुकान से 3 किलोमीटर की दूरी पर एक किराए का मकान लिया था। उस मकान की तलाशी करने पर उसमें लगभग 200 खाली बोतलें, 250 लेवल रैपर, तीन हजार से अधिक ढक्कन मिले हैं। मिलावटी शराब, खाली बोतलें, ढक्कन एवं रैपर को जब्त कर लिया गया है।

Read moreB.ed controversy: बेटा सरकारी शिक्षक है, अभी लगी नौकरी बोलकर शादी होनी थी, बेटी ने लोन में घर के लिया, अब चली गई नौकरी, जमकर किया प्रदर्शन

आरोपी गिरफ्तार

संभागीय उडऩदस्ता दल ने चारों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता दल को प्रतापपुर में मिलावटी शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उडऩ दस्ता टीम ने सूरजपुर की आबकारी टीम के साथ विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में दबिश दी। दुकान पहुंचे पर सुपरवाइजर अंशु सोनी सेल्समेन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार एवं मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार उपस्थित मिले।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets