Encounter: बुधवार तडक़े यूपी एसटीएफ की टीम ने मथुरा-आगरा हाइवे पर फरहा थाना क्षेत्र में मारी गोली, मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह एवं सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या का था आरोपी
मथुरा/आगरा। यूपी पुलिस ने बुधवार को तडक़े पंकज यादव नाम के शूटर का एनकाउंटर (Encounter) कर दिया। यूपी पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है। पंकज यादव, माफिया मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन का शार्प शूटर (Shooter) माना जाता था। ये पैसों के लिए कांट्रैक्ट किलिंग (Contract Killing) भी करता था। इस पर यूपी पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित किया था।
मथुरा में यूपी पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम की पंकज यादव के साथ बुधवार तडक़े मुठभेड़ हो गई। वह अपने एक साथी के साथ निकला था। पुलिस को देख पंकज और उसके साथी ने फायरिंग शुरू कर दी थी।
जवाब में एसटीएफ की एक गोली पंकज को लगी और वह घायल हो गया। वहीं उसका दूसरा साथी वहां से भाग निकला। घायल शूटर को जब पुलिस अस्पताल ले गई तो वहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंकज यादव मऊ के ग्राम तहिरापुर थाना रानीपुर का रहने वाला था।
यूपी एसटीएफ को मिली थी सूचना
यूपी पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर (Encounter) बुधवार की सुबह करीब 4 बजे मथुरा-आगरा हाइवे (Mathura-Agra Highway) पर हुआ। एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शूटर पंकज यादव अपने साथी के साथ बाइक से आगरा की ओर जा रहा है। इस सूचना पर टीम ने घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही वह गांव की ओर भागा और फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक गोली उसे लग गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि वह फरार बदमाश की तलाश कर रही है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसके साथ कौन था। यूपी एसटीएफ को मौके से 1 अदद पिस्टल 32 बोर व 1 अदद रिवॉल्वर 1 दोपहिया गाड़ी बरामद हुई है।
ठेकेदार व पुलिसकर्मी की हत्या का था आरोपी
बदमाश पंकज यादव मऊ (Mau) के ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह और उसके पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या का मुख्य आरोपी भी था। उस पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी वसूलने समेत 36 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। पंकज यादव को पकडऩे के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ काफी समय से दबिश दे रही थी।