Friday, September 20, 2024

जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण को हाथियों ने कुचलकर मार डाला, फिर शरीर के किए कई टुकड़े, बोरे में भरकर ले जाना पड़ा शव

0 तेंदूपत्ता तोड़ रहे अन्य ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने 100 को उठाकर पीएम के लिए भिजवाया अस्पताल परिजन को दी गई सहायता राशि

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर, मदनपुर के जंगल में रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। इसी बीच हाथियों से उनका सामना हो गया। अधिकांश लोग तो वहां से भाग गए, लेकिन 62 वर्षीय बुजुर्ग भाग नहीं पाया और हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला। हाथियों ने उसके शव के कई टुकड़े कर दिए थे। बाद में उसके शव को जगह-जगह से बिनना पड़ा, फिर बोर में भरकर अस्पताल ले जाया गया।

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में दो अलग-अलग हाथियों का दल भ्रमण कर रहा है। आज सुबह गणेशपुर वी मदनपुर के जंगल में इस इलाके के कुछ ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। ग्रामीणों के साथ 62 वर्षीय रामकुमार भी पत्ते तोड़ रहा था। इसी बीच सुबह करीब 10 बजे वहां हाथियों का दल आ धमका।

हाथियों को देखकर ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच जान बचाकर भाग रहे रामकुमार को हाथियों ने सूंड से उठाकर पटक दिया और कुचलकर मार डाला। हाथी इतने गुस्से में थे कि रामकुमार के शरीर को उन्होंने कई टुकड़ों में विभक्त कर दिया था।

बोरे में भरकर ले जाना पड़ा शव

हाथियों के हमले में रामकुमार की मौत की सूचना ग्रामीण वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा, इसके बाद ग्रामीणों की मदद से जहां-तहां बिखरे उसके शव के टुकड़ों को बोरे में उठवाना पड़ा।

विभाग द्वारा बुजुर्ग का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। वन विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता राशि भी परिजनों को प्रदान की गई।

Related articles

spot_img