Saturday, April 19, 2025

Elephant Havoc: सरगुजा संभाग में हाथियों का कहर, खेतों में घुसकर गेंहू की फसलों को रौंदा, देखें Video

Elephant Havoc: हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में जंगली हाथियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हाथियों के झुंड को खेतों में घुसकर उत्पात मचाते देख सकते हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में चारा और पानी की कमी के कारण हाथी अब रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं।

Elephant Havoc: सरगुजा संभाग में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचा कर रख दिया है। खेतों में घुसकर गेंहू के फसल को नुकसान पहुंचाया। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है ​जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हाथियों का झुंड कैसे गेंहू के फसल को बर्बाद कर रहा है। बता दें यह मामला सूरजपुर के टूकु डांड इलाके का है। जहां हाथियों ने वन परिक्षेत्र प्रतापपुर सर्किल ग्राम पेंडारी में गेहूं के फ़सल को नुकसान पहुँचाया है।

पूरी रात हाथी मित्र दल के सदस्य, हाथियों की निगरानी कर रहे हैं। (Elephant Havoc) गर्मी की वजह से जंगल में चारा पानी नहीं मिलने से हाथी परेशान हैंं। जंगलों में आग लगने से हाथी गांवों की ओर पहुंच रहें हैं। प्रतापपुर इलाके में कई महीनों से हाथी विचरण कर रहें हैं, जिससे ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल है।वन विभाग की ओर से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने और नुकसान का आंकलन करने की कोशिशें जारी हैं।

Read more: IIT के सामने हवस का खेल! अपने हुस्न का जलवा बिखेर ग्राहक ढूंढ़ रही थी 4 हसिनाएं, मौके पर पहुंची ​पुलिस, इस हाल में पकड़ी गई

Elephant Havoc: आपको बता दे रहे कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरोहरा में हाथियों के हमले से 45 वर्षीय शिवनाथ पिता सुखराम की मौत हो गई थी। पांच अप्रैल की रात करीब 12 बजे की जब शिवनाथ अपने घर के बाहर खड़ा था और अचानक हाथियों के दल ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

Related articles