Wednesday, April 2, 2025

elephant’s dead body: हाथी का शव मिलने से हड़कंप,वन विभाग जांच में जुटा

elephant’s dead body: हाथी का शव मिलने से हड़कंप,वन विभाग जांच में जुटा

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के छतवा गांव में एक नर हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय वन विभाग हरकत में आ गया। रेंजर, डीएफओ समेत वन विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए हैं।

हाथी की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। वन अधिकारियों का कहना है कि हाथी की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है, किसी बीमारी के चलते या किसी दुर्घटना के कारण हुई है, इसकी सटीक जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगी।

वन विभाग स्थानीय लोगो को जागरूक करने और वन्यजीव की रक्षा में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। इस घटना के बाद आस पास के निवासियों को भी सतर्क रहने और जीव-जंतु की गतिविधियों की जानकारी तुरंत वन विभाग को देने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़े:-Commissioner order: रिटायरमेंट से 24 दिन पहले कमिश्नर ने पलट दिया कलेक्टर का ये आदेश, जमकर हो रही चर्चा

इस घटना के बाद वन विभाग ने आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। वन विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि ऐसे किसी और घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाएगी।

हाथी की मौत की जांच पूरी होने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना का सही कारण सामने आ सकेगा। वन विभाग ने इस मामले में जल्द से जल्द निष्कर्ष पर पहुंचने का भरोसा दिलाया है।

Related articles

Jeet